Advertisement

माइक्रोमैक्स की सहयोगी कंपनी Yu ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन

4.7 इंच स्क्रीन वाले Yunique Plus में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

yureka yureka
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu, के नए स्मार्टफोन आए हैं. फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर दो स्मार्टफोन Yunique Plus और Yureka S दर्ज हैं. दोनों की कीमत क्रमशः 6,499 रुपये और 12,999 रुपये है. Yureka S ई कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर 13,299 रुपये में उपलब्ध है.

4.7 इंच स्क्रीन वाले Yunique Plus में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,000mAh की है इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस, 3जी, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Yureka S
5.2 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB रैम है और इंटरनल मेमोरी 16GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,000 की है. खास बात यह है कि इसका कैमरा फुल एचडी रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement