Advertisement

फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा Yu Yureka Black, लॉन्च कल

एक नए टीजर से ये जानकारी सामने आई है कि Yureka Black स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

Yu Yureka Black Yu Yureka Black
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

पिछले ही हफ्ते Micromax के Yu टेलीवेंचर्स की तरफ से ये जानकारी मिली थी कि कंपनी 1 जून को Yureka Black स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन कंपनी के पापुलर Yu Yureka का ही नया वर्जन होगा. Yu Yureka Black स्मार्टफोन की जानकारियां कई टीजर में जारी की जा चुकी हैं. अब एक नए टीजर से ये जानकारी सामने आई है कि Yureka Black स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफोन के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे गए थे. मीडिया इनवाइट में एक तस्वीर में Yu Yureka कलर में नजर आ रहा है, साथ ही इसमें टैगलाइन लिखा हुआ है- 'यूरेका इज बैक विद ब्लैक'. इसी के लिए एक हैशटैग भी दिया गया है जो #BlackAintForAll है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पुराने फोन का सिर्फ एक कलर वर्जन नहीं होगा बल्कि ये पूरी तरह से एक स्मार्टफोन होगा और इसका नाम यूरेका ब्लैक दिया जाएगा.

याद के तौर पर बता दें यू टेलीवेंचर्स ने पिछले साल यूनिकॉर्न स्मार्टफोन के लिए भी फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की थी. Yu Yureka 2014 में लॉन्च किया गया था और आज के दौर के हिसाब से इसे ब्लैक कलर में भी पेश किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में नए फीचर्स और डिजाइन की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement