Advertisement

Zen ने लॉन्च किया 4G सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन, कीमत 3,777 रुपये

Zen मोबाइल ने अपना नए स्मार्टफोन Admire Joy को लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज से खरीद सकते हैं.

 Zen Admire Joy Zen Admire Joy
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

घरेलु स्मार्टफोन निर्माता Zen मोबाइल ने मंगलवार को अपना नए स्मार्टफोन Admire Joy को लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 3,777 रखी है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये इस कीमत में 4G VoLTE सपोर्ट करता है.

जेन मोबाइल के सीईओ दीपेश गुप्ता ने कहा, 'वर्ष 2017 में हमारे 4G पोर्टफोलियो को मजबूत करना हमारा मुख्य फोकस एरिया होगा और शॉपक्लूज के साथ हमारी साझेदारी हमें तेजी से बढ़ते ऑनलाइन कारोबार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगी.'

Advertisement

Zen Admire Joy एक डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है, ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में 768MB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसरे रियर में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 8GB का है जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, 3.5mm हेडफोन जैक और Micro-USB मौजूद है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक 7.5 घंटे का टाकटाइम और 30 घंटे का स्टैंडबाय टाइम डिलिवर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement