Advertisement

डेका कोर प्रोसेसर और 21MP कैमरा वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

जोपो ने डेका कोर प्रोसेसर और 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Speed 8 लॉन्च किया है.

Speed 8 Speed 8
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Zopo ने भारत में डेका कोर यानी दस कोर वाले प्रोसेसर के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Speed 8 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

आपको बता दें कि यह वही कंपनी है जिसने सबसे पहले भारत में Linux Sailfish O S वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. पिछले साल कंपनी ने भारत में Zopo Speed 7 लॉन्च किया था.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में पहला MediaTek डेकाकोर Helio X20 MT6797 प्रोसेसर दिया गया है. इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान पेश किया था.

4GB रैम और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा दिए जाने का दावा किया जा रहा है. इसमें फोटोग्राफी के लिए Sony IMX230 का 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा.

इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है . इंटरनल मेमोरी को आप बढ़ा नहीं सकते. अच्छे बैट्री बैकअप के लिए इसमें 3,600mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement