Advertisement

ZTE Axon 40 Ultra हुआ लॉन्च, इन फीचर्स वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेक्स

ZTE Axon 40 Ultra Price: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स नए-नए फीचर्स के साथ आते हैं. ऐसा ही एक फोन ZTE ने लॉन्च किया है, जो अपने तरह का दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा और फ्लैगशिप प्रोसेसर दोनों मिलते हैं. जानिए इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

ZTE Axon 40 Ultra ZTE Axon 40 Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • ZTE Axon 40 Ultra चीन में लॉन्च हुआ है
  • इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है
  • फोन 64MP के तीन कैमरे के साथ आता है

टेक्नोलॉजी सेक्टर में स्मार्टफोन दिन-ब-दिन इवॉल्व हो रहे हैं. स्मार्टफोन पहले बड़ी और मोटी बेजल्स के साथ आते थे और फिर इनकी जगह छोटे नॉच ने ले ली. इसके कुछ दिनों बाद कंपनियों ने पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले इंट्रोड्यूश किया और अब अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ स्मार्टफोन आ रहे हैं.

पिछले दिनों कुछ ब्रांड्स ने इस तरह के कॉन्सेप्ट फोन तो कुछ ने मार्केट में फोन लॉन्च किए. अब चीनी कंपनी ZTE ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो अंडर डिस्प्ले कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं ब्रांड के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZTE Axon 40 Ultra की, जो हाल में लॉन्च हुआ है. इसमें 64MP के तीन कैमरे, कर्व्ड डिस्प्ले, 16MP का सेल्फी कैमरा और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने ZTE Axon 40 भी लॉन्च किया है, जो Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है.

ZTE Axon 40 Ultra के फीचर्स

इसका वजन 204 ग्राम है. इसकी मुख्य हाईलाइट फ्रंट डिजाइन है. OLED पैनल वाले स्मार्टफोन में पंच होल या किसी तरह का कोई नॉच नहीं मिलता है. हैंडसेट 6.81-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 400PPI डेंसिटी सपोर्ट करता है.

इसमें ना सिर्फ अंडर डिस्प्ले कैमरा बल्कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. डिवाइस Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करता है. फोन में 16GB का RAM और 1TB का UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MiFavor UI पर काम करता है.

Advertisement

Axon 40 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है. स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई, ब्लटूथ, जीपीएस, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे सुविधाएं मिलती हैं. 

कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में 64MP के तीन कैमरा लेंस मिलते हैं. इसमें एक प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड लेंस और एक पेरीस्कोप कैमरा है. 

क्या है कीमत 

ZTE Axon 40 Ultra चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,998 युआन (लगभग 57,500 रुपये) है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 5,298 युआन (लगभग 60 हजार रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 5,798 युआन (लगभग 69 हजार रुपये) में आता है. फोन के टॉप वेरिएंट यानी 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,298 युआन (लगभग 84 हजार रुपये) है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement