Advertisement

टेक्नोलॉजी

क्या आपके स्मार्टफोन में है फेक Google Play Store? ऐसे करें चेक

Munzir Ahmad
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • 1/9

एंड्रॉयड यूज करते हैं तो ऐसा भी संभव है कि आपके स्मार्टफोन में फर्जी Google Play Store है. Quick Heal Security Lab ने 27 ऐसे ऐप्स पाए हैं जो ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर में मौजूद रह कर फर्जी गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को झांसा दे रहे थे.

  • 2/9

पिछले हफ्ते Quick Heal ने गूगल को इस बात की जानकारी दी और इसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से ये ऐप्स हटा लिए हैं. क्विक हील के मुताबिक ये ऐप यूजर्स को फर्जी गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल कराने के लिए प्रॉम्प्ट कर रहे थे. यानी यह एक तरह का ट्रैप था.

  • 3/9

एक बार यूजर इन ऐप्स के चक्कर में फर्जी प्ले स्टोर डाउनलोड कर ले, फिर स्मार्टफोन में Adware की भरमार की जाती थी. कई तरह के विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते.

Advertisement
  • 4/9

अगर आपके स्मार्टफोन में भी अनवॉन्टेड विज्ञापन भारी मात्रा में दिख रहे हैं तो आप सचेत हो जाएं.  अगर आप फ्री कार रेसिंग गेम्स डाउनलोड करते हैं तो ज्यादा चांस है आप इस तरह के ऐप्स के झांसे में आए होंगे. क्योंकि ये ऐप्स गूगल प्ले  स्टोर के फ्री कार रेसिंग कैटिगरी के ही हैं. 

Photo Credit: Quick Heal 

  • 5/9

बड़ी समस्या ये है कि पेरेंट ऐप अनइंस्टॉल भी कर दें फिर भी ये फर्जी Google Play Store यूजर्स के स्मार्टफोन से नहीं हटता है. ये सभी 27 ऐप्स एक डेवेलपर की तरफ से हैं जो AFAD Drift Racer के नाम से है.

  • 6/9

इन ऐप्स में इस तरह के पॉप अप मिलते हैं जो आपको जबरदस्ती फेक गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड कराएंगे.

Photo Credit: Quick Heal 

Advertisement
  • 7/9

Quick Heal ने तरीका बताया है जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपने फर्जी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड किया है या नहीं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना है. यहां Apps एंड notifications का ऑप्शन होगा. App Manager पर टैप करें. अब आपको यहां नकली गूगल प्ले स्टोर की पहचान करनी है.

Photo Credit: Quick Heal 

  • 8/9

यहां Google Play Store पर क्लिक करें आपको ऊपर दो ऑप्शन दिखेंगे. पहला ऑप्शन Force Stop का होगा दूसरा Unisntall का है. अगर Unistall का ऑप्शन है तो समझ लें ये फेक गूगल प्ले स्टोर है. क्योंकि असली Google Play Store में Unistall Updates के नीचे सिर्फ Disable का ऑप्शन होता है.

Photo Credit: Quick Heal 

  • 9/9

अगर फेक गूगल प्ले स्टोर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में है तो इसे तत्काल प्रभाव से हटा दें और आगे इस तरह के ऐप्स डाउनलोड करने से पहले पब्लिशर्स देख लें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement