Advertisement

टेक्नोलॉजी

Amazon-Flipkart सेल: स्मार्टफोन्स पर ये हैं 6 बेस्ट डील्स

aajtak.in
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • 1/7

भारत में ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों की पहली सेल का आज आखिरी दिन है. ऐमेजॉन द्वारा ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट द्वारा रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया गया था. इन दोनों ही सेल का आज यानी 22 जनवरी को आखिरी दिन है. इन दोनों सेल्स में स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी और दूसरे गैजेट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. यहां हम आपको स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कुछ अच्छे डील्स की जानकारी दे रहे हैं.

  • 2/7

iPhone XR:

ये ऐपल के 2018 के लाइनअप का बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहकों को 5,000 रुपये की छूट के बाद 42,900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इसकी पुरानी कीमत 47,900 रुपये थी.

  • 3/7

Redmi Note 8 Pro:

सेल में Redmi Note 8 Pro को 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है. ये इस पॉपुलर बजट स्मार्टफोन पर दिया गया पहला डिस्काउंट है. इसे अक्टूबर के महीने में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी अभी इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

OnePlus 7T:

ऐमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को 37,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत  8GB + 128GB वेरिएंट की है. साथ ही SBI बैंक कस्टमर्स इस पर 1,500 रुपये की एडिशनल छूट का भी लाभ ले सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 33,499 रुपये हो जाएगी.

  • 5/7

Samsung Galaxy M30s:

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में  6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. इसे ऐमेजॉन पर 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसकी पुरानी कीमत 13,999 रुपये थी.

  • 6/7

Motorola One Action:

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की जगह  8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

Redmi 8A:

शाओमी के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 2GB + 32GB वेरिएंट की है. सेल पीरियड में इस हैंडसेट पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी पुरानी कीमत 6,499 रुपये थी.

Advertisement
Advertisement