Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर आने वाले वीडियो से हो जाएं सावधान, हो सकती है जासूसी

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1/7

WhatsApp में एक नई खामी पाई गई है जो बेहद खतरनाक है. इस खामी के तहत WhatsApp पर MP4 फाइल भेज कर आपके स्मार्टफोन की जासूसी कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही संभव है.

  • 2/7

ये एक खास तरह की MP4 फाइल इसलिए तैयार की जाती है कि इसे भेज कर Remote Code Execution और DDoS ट्रिगर किया जा सके. ऐसा करके हैकर्स आपके स्मार्टफोन पर नजर रख सकते हैं.

  • 3/7

Gbhackers की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खामी गंभीर है. इसका फायदा उठा कर हैकर्स आपके स्मार्टफोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद जाहिर है संवदेनशील जानकारियां चुराई जा सकती हैं.

Advertisement
  • 4/7

Facebook ने एक एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने कहा है कि एक खास तरीके की MP4 फाइल के जरिए WhatsApp में स्टैक बेस्ड बफर ओवरफ्लो को ट्रिगर किया जा सकता है. 

  • 5/7

WhatsApp ने रविवार को जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा है, 'WhatsApp लगातार अपनी सर्विस को इंप्रूव करने के लिए काम कर रहा है. हमने संभावित इश्यू को लेकर किए गए पब्लिक रिपोर्ट को इंडस्ट्री बेस्ट पैच से फिक्स कर दिया है. इस मामले में ऐसी कोई वजह नहीं मिलती है जिससे ये कहा जा सके कितने लोग प्रभावित हैं.'

  • 6/7

गौरतलब है कि हाल ही में ये खुलासा हुआ है कि इजराइल की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म Pegasus नाम के एक सॉफ्टवेयर से WhatsApp यूजर्स की जासूसी की जा रही है.

Advertisement
  • 7/7

WhatsApp ने Pegasus पर मुकदमा भी किया है. ये एजेंसी सरकारी एजेंसियों को सॉफ्टवेयर देती है जिससे कथित तौर पर वॉट्सऐप की जासूसी की जाती है. वॉट्सऐप ने कहा था कि भारत के भी कुछ वॉट्सऐप यूजर्स की जासूसी हुई है. 

आप वॉट्सऐप के नए पैच के लिए अपना वॉट्सऐप ऐप अपडेट कर लें.

Advertisement
Advertisement