लॉकडाउन बढ़ाए जाने का ऐलान हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने स्पीच में कहा है कि 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. हालांकि 20 अप्रैल से जिन इलाकों में हॉट स्पॉट नहीं होगा उसे खोला जा सकता है.
इस स्पीच में पीएम ने कहा है कि आप सभी आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कर लें और लोगों को भी इसे डाउनलोड करने को कहें. आइए जानते हैं Aarogya Setu ऐप के बारे में. इसे कैसे डाउनलोड करें, यूज करने के तरीके और फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.
Aarogya Setu ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इंस्टॉल करने के बाद इसे सेटअप करना आसान है. लोकेशन को Always On रखना है और Bluetooth को भी ओपन रखना है.
आपको Covid-19 के लक्षण हैं या नहीं ऐसे बताएगा ये ऐप
इस ऐप में सेल्फ टेस्ट का ऑप्शन है जिसमें आपसे आपकी हेल्थ इनफॉर्मेशन मांगी जाएगी. अगर मांगे गए सवाल के जवाब के आधार पर ये ऐप ये बताता है कि आपको कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में ये ऐप सरकार के पास आपका डेटा भेजता है. इसके बाद हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से आपके लिए आइसोलेशन प्रॉसेस शुरू किया जाएगा.
Arogya Setu ऐप को इस तरह से तैयार किया गया है कि अगर कोई Aarogya Setu ऐप यूजर्स आपके पास से गुजरता है और उसका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है या कोरोना के लक्षण हैं तो आपको इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी.
ये ऐप आपको ये भी बताएगा कि आप जिस इलाके में हैं वो किस जोन में आता है. अगर आप हाई रिस्क एरिया में हैं तो भी ये ऐप आपको इस बात की जानकारी देगा. इतना ही नहीं आपको टेस्ट कराने के लिए कहा जाएगा. आप इस ऐप के जरिए ही टॉल फ्री नंबर 1075 पर कॉल करके टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं.