Advertisement

टेक्नोलॉजी

Airtel का अपने प्रीपेड कस्टमर्स को तोहफा, फिर से बढ़ाई वैलिडिटी

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • 1/6

भारतीय लीडिंग टेलीकॉम कंपनी Airtel ने ऐलान किया है कि कम आमदनी वाले प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ाकर 3 मई तक की जा रही है. इससे पहले कंपनी ने लॉकडाउन की शुरुआत से 17 अप्रैल तक प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ाई थी.

  • 2/6

कंपनी ने कहा है कि इस लॉकडाउन पीरियड के दौरान अगर किसी की वैलिडिटी खत्म हो जाती है तो उन्हें वैलिडिटी बढ़ाने के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. 

  • 3/6

एयरटेल ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से अंडर प्रिव्लेज्ड यूजर्स को कनेक्टिविटी  में कोई समस्या न हो, इसलिए ये कदम उठाया गया है.

Advertisement
  • 4/6

कंपनी ने कहा है कि जो कस्टमर रिचार्ज कराना चाहते हैं वो नजदीकी एटीएम, पोस्ट ऑफिस, ग्रॉसरी स्टोर्स और केमिस्ट शॉप से मोबाइल रिचार्ज करा सकते हैं. एयरटेल के मुताबिक 30 मिलियन कस्टर्स ऐसे  हैं जो इस स्थिति में अपना मोबाइल रिचार्ज नहीं करा सकते हैं.

  • 5/6

गौरतलब है कि भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों से कहा था कि एक बार फिर से प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ा दी जाए. हालांकि TRAI ने किसी कंपनी पर इसके लिए दबाव नहीं डाला था.

  • 6/6

कम इनकम वाले यूजर्स जो फीचर फोन यूज करते हैं उनकी  वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और शुक्रवार से ही दोबारा 3 मई तक वैलिडिटी बढ़ाई गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement