Advertisement

टेक्नोलॉजी

Airtel के इस प्लान में साथ मिलती हैं ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड, DTH सेवाएं

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • 1/7

भारती एयरटेल टेलीकॉम सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए कई तरह की कोशिशें कर रहा है. कंपनी का सबसे बड़ा मुकाबला जियो से है. आपको बता दें जियो की ओर से 699 रुपये की शुरुआती कीमत में जियोफाइबर प्लान्स दिए जाते हैं. इसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और फ्री सेट-टॉप-बॉक्स शामिल हैं.

  • 2/7

अब इससे एक कदम आगे जाते हुए एयरटेल ने अपने बंडल प्लान्स को पेश किया है, जिसमें ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड और यहां तक की DTH सेवाएं भी शामिल हैं. हम यहां एयरटेल होम प्लान्स की बात कर रहे हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है. कंपनी ने कुल तीन एयरटेल होम प्लान्स पेश किए हैं. ये प्लान्स 899 रुपये (DTH+पोस्टपेड), 1,399 रुपये (फाइबर+पोस्टपेड) और 1,899 रुपये (ऑल-इन-वन-प्लान) के हैं. इन प्लान्स में ना केवल एयरटेल की सारी सेवाएं एक साथ दी जाती हैं, बल्कि ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिए जाते हैं.

  • 3/7

हम यहां आपको एयरटेल के 1,899 रुपये वाले प्लान के ऑल-इन-वन-प्लान बारे में बता रहे हैं. ये एयरटेल होम पोर्टफोलियो का सबसे प्रीमियम प्लान है. ये यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान है. टेलीकॉमटॉक के मुताबिक इस प्लान की कीमत सारे सर्विसेज को मिलाने के बाद 2,720 रुपये है. हालांकि, कंपनी यूजर्स को 30 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है, जिससे प्रभावी कीमत 1,899 रुपये (बिना GST) हो जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो इसमें 100Mbps की स्पीड के साथ 500GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें एयरटेल के पास कोई एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान नहीं है, जिसमें 100Mbps की स्पीड से हर महीने 500GB दिए जाते होंगे. ऐसे में ये कंपनी का कस्टमाइज्ड प्लान है. कंपनी का कहना है कि यदि कोई ग्राहक ब्रॉडबैंड प्लान को सिंगल लेगा तो उसे प्रति महीने 1,399 रुपये देने होंगे.

  • 5/7

एयरटेल डिजिटल टीवी होने की वजह से एयरटेल द्वारा एयरटेल होम प्लान्स में इसे भी बंडल किया गया है. ऐसे में ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 140 SD/HD चैनल्स के साथ 500 रुपये की कीमत का DTH पैक भी मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को दो ऐड-ऑन कनेक्शन्स के साथ 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान भी दिया जाएगा.

  • 6/7

प्राइमरी पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS के साथ 75GB डेटा दिया जाएगा. वहीं, 199 रुपये के दो ऐड-ऑन पोस्टपेड प्लान्स फ्री ऑफर किए जाएंगे, इनमें 10GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. ध्यान रहे 499 रुपये वाले एयरटेल के पोस्टपेड प्लान को अगर ग्राहक सिंगल लेंगे तो उन्हें कोई ऐड-ऑन नहीं मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा एयरटेल द्वारा इस प्लान में एक साल के लिए 999 रुपये की वैल्यू वाला ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, 99 रुपये का एक महीने का ZEE5 सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का फायदा भी दिया जाता है. कंपनी द्वारा फ्री वाईफाई राउटर और मुफ्त में एयरटेल एक्स्ट्रीम बॉक्स भी दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement