Advertisement

टेक्नोलॉजी

Airtel के बचत वाले प्लान्स, 100 रु से कम में चलेगा पूरा महीना!

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/8

भारती एयरटेल के पास काफी अच्छे प्रीपेड प्लान्स का पोर्टफोलियो है. एक समय था जब जियो की लॉन्चिंग के बाद एयरटेल के प्लान्स काफी महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन बीतते समय के साथ कंपनी ने अपने पोर्टफिलयो को पहले से मजबूत किया और प्लान्स में काफी ऑफर्स को भी पेश किया. फिलहाल हम यहां कंपनी के बेस्ट लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स की बात कर रहे हैं. यहां जानें विस्तार से.

  • 2/8

597 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

सबसे पहले कंपनी के 597 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में 169 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी लगभग इस प्लान में ग्राहकों को 6 महीनों की वैलिडिटी दी जाती है. डेटा की बात करें तो पूरी वैलिडिटी के दौरान इस प्लान में कुल 6GB डेटा दिया जाता है.

  • 3/8

डेटा के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति 28 दिनों में 300SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा इस प्लान में Wynk म्यूजिक, Airtel Xstream प्रीमियम और एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी दिया जाता है.

Advertisement
  • 4/8

998 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

भारती एयरटेल के दूसरे लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान यानी 998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. हालांकि इस प्लान में भी पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 12GB डेटा मिलता है. डेटा के अलावा इस प्लान में हर 28 दिनों में 300SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाते हैं

  • 5/8

इन सबके अलावा इस प्लान में विंक म्यूजिक, Airtel Xstream का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी भी मिलता है.

  • 6/8

1,699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अंत में कंपनी के सबसे ज्यादा महंगे यानी 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को डेली डेटा और कॉलिंग के भी फायदे दिए जाते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 1.4GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे दिए जाते हैं. साथ ही यहां ग्राहकों को प्रति दिन 100SMS भी दिया जाता है. 

  • 8/8

इसके अलावा यहां विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream ऐप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी का भी फायदा दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement