Advertisement

टेक्नोलॉजी

Airtel ने लॉन्च किया कोरोना के लक्षण पता लगाने वाला टूल

aajtak.in
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/7

भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Coronavirus के लक्षणों का पता लगाने के लिए एक टूल लॉन्च किया है. ये सेल्फ डायग्नॉस्टिक टूल है जो ये यूजर से उनकी जानकारी ले कर उन्हें बताएगा कि उनमें Covid-19 के लक्षण हैं या नहीं.

  • 2/7

हाल ही में Reliance Jio ने इसी तरह का टूल लॉन्च किया है जिसे MyJio ऐप में जा कर यूज कर सकते हैं. एयरटेल का ये टूल Airtel Thanks ऐप में उपलब्ध होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप को WHO और मिनस्ट्री ऑफ हेल्थ अफेयर के गाइडलाइन के तहत बनाया गया है.

  • 3/7

एयरटेल का ये रिस्क स्कैनर ऐप यूजर से कई सवालों के जवाब मांगता है. इसके जरिए इंफेक्शन का लेवल पता लगाया जा सकता है. जियो के भी ऐप में इसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें आप एंटर करेंगे तो इसके आधार पर आपको बताया जाएगा.

Advertisement
  • 4/7

ध्यान देने वाली बात ये है कि न तो जियो और न ही एयरटेल का ये ऐप इस बात की गारंटी दे सकता है कि आपको कोरोना वायरस हुआ है या नहीं. ये टूल सिर्फ यहां तक बता सकते हैं कि आपको कोरोना टेस्ट कराने हॉस्पिटल या टेस्ट सेंटर पर जाने की जरूरत है या नहीं.

  • 5/7

एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल दूसरी टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो और वोडाफोन से इंट्रा सर्कल रोमिंग को लेकर बात चीत कर रही है. 24 मार्च से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. इस स्थिति में वर्क फ्रॉम की वजह से इंटरनेट के इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

  • 6/7

ET Telecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को सलाह दी है कि वो एक साथ आ कर इंट्रा सर्कल रोमिग की शुरुआत करें. अगर सभी कंपनियां मिल कर ऐसा करती हैं तो यूजर्स के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत कम होगी.

Advertisement
  • 7/7

रिपोर्ट के मुताबक भारत सरकार CoWin20 नाम के एक ऐप पर काम कर रही है. ये ऐप कोरोना वायरस के मरीजों और उनसे मिलने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए तैयार किया जा रहा है. ठीक इसी तरह का ऐप सिंगापुर ने कुछ समय पहले लॉन्च किया है. हालांकि अब सिंगापुर सरकार ने इस ऐप को ओपन कर दिया है. यानी दुनिया में कहीं भी कोई डेवेलपर इस ऐप को बना सकता है.

Advertisement
Advertisement