Advertisement

टेक्नोलॉजी

दिसंबर से महंगे होने जा रहे हैं Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • 1/7

Airtel ने सोमवार शाम को ये घोषणा की कि दिसंबर से अपनी सेवाओं की कीमत बढ़ाएगी. एयरटेल से पहले ऐसी ही घोषणा वोडाफोन और आइडिया की ओर से भी की गई थी. वोडाफोन ने साफ कर दिया है कि 1 दिसंबर से कंपनी की सेवाएं महंगी हो जाएंगी.

  • 2/7

दूसरे शब्दों में यूं कहें कि एयरटेल या वोडाफोन आइडिया की सेवाएं लेने वाले ग्राहकों को दिसंबर से अब ज्यादा पैसे देने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों पर लागू होंगी. आपकी जानकारी के लिए बचा दें इससे कुछ हफ्तों पहले जियो ने भी ग्राहकों के लिए प्रभावी कीमत में इजाफा किया था. कंपनी ने ऑफ नेट कॉलिंग के लिए ग्राहकों को IUC रिचार्ज कराने के लिए कहा है.

  • 3/7

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा है, 'दिसंबर की शुरुआत से एयरटेल अपनी कीमतें बढ़ाएगा.' उन्होंने आगे कहा कि इससे हम ग्राहकों को सस्ता टैरिफ उपलब्धता कराते हुए ग्राहकों के लिए क्वालिटी के स्टैंडर्ड्स को मेनटेन भी करेंगे और जरूरी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करना भी जारी रखेंगे.

Advertisement
  • 4/7

कंपनी ने हाइलाइट करते हुए कहा कि, 'टेलीकॉम सेक्टर में टेक्नोलॉजी तेजी से बदलती है इसलिए इसमें लगातार इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ती है.'

  • 5/7

एयरटेल और वोडाफोन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा दोनों कंपनियों की अंतिम तिमाही में बड़े पैमाने पर नुकसान की घोषणा के बाद हुई है.

  • 6/7

दोनों कंपनियों के लिए नुकसान लगभग पूरी तरह से AGR पेमेंट की वजह से है, जिसे दोनों कंपनियों को सरकार को देने के लिए कहा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2019 को दिए अपने फैसले में टेलीकॉम डिपार्टमेंट को टेलीकॉम कंपनियों से करीब 94000 करोड़ रुपये बतौर AGR वसूलने की इजाजत दे दी है. हालांकि इसमें ब्याज और जुर्माना ऐड कर दें तो ये 1.3 लाख करोड़ रुपये होता है.

Advertisement
  • 7/7

AGR पेमेंट देने के आदेश के बाद से वोडाफोन और एयरटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Advertisement
Advertisement