भारत में स्मार्ट TV का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. Xiaomi, Vu, TCL और Thomson जैसी ढेरों कंपनियां सस्ते में टीवी मॉडलों की बिक्री कर रही हैं. इन कंपनियों की लिस्ट अब धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है.
इस बीच, ऐसी ही एक कंपनी Shinco द्वारा Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अपनी खुद की सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस सेल की शुरुआत 9Pm से होगी. इस सेल में कंपनी द्वारा कई TV मॉडलों को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसमें 55-इंच Shinco S55QHDR10 भी शामिल है, जिसे फ्लैश सेल में 5,555 रुपये में सेल किया जाएगा.
इस कीमत में Shinco S55QHDR10 बाजार में बिकने वाला सबसे सस्ता 55-इंच 4K TV बन जाएगा. इस कीमत के आसपास कुछ 32-इंच HD टीवी मॉडल बिकते हैं, लेकिन ये कीमत उनसे भी कम है. फिलहाल Amazon पर इस टीवी की मौजूदा कीमत 33,999 रुपये है. लेकिन फ्लैश सेल में इसके लिमिटेड यूनिट्स में भारी डिस्काउंट के बाद 5,555 रुपये में होगी.
Shinco S55QHDR10 एंड्रॉयड 7.0 बेस्ड Uniwall UI पर चलता है. साथ ही इसमें HDR10 कंटेंट सपोर्ट दिया गया है. इस टीवी का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट 60Hz है. वहीं इसका साउंड आउटपुट 20W है. इसमें 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं.
फिलहाल Shinco की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि फ्लैश सेल में टीवी के कितने यूनिट्स रखे जाएंगे. पूरी संभावना ये भी है कि सेल तुरंत खत्म हो जाए. ऐसे में जो ग्राहक इसे खरीदने की इच्छा रख रहे हैं वे काफी फास्ट चेक आउट करने की कोशिश करें. ध्यान रहे सेल की शुरुआत रात 9 बजे से होगी.
Shinco S55QHDR10 के अलावा ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कुछ और मॉडलों को भी स्पेशल कीमतों में सेल किया जाएगा. कंपनी के एंट्री लेवल 24-इंच 720p SO2A की बिक्री 4,999 रुपये में होगी.