हालांकि, अब इसमें बदलाव आ सकता है क्योंकि एक नई रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि नए iPhone SE की असेंबलिंग भारत में ही शुरू की जा सकती है.
भारत दुनिया की टॉप स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग हब्स में से एक है. यहां कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन तैयार किए जाते हैं. लगभग सारी बड़ी कंपनियां अपने स्मार्टफोन भारत में ही असेंबल करती हैं. इससे काफी भारतीयों को नौकरी भी मिलती है और लोकल रूप से तैयार की गईं इन डिवासेज की कीमत भी थोड़ी कम होती है.
ऐसे में जो कंपनियां फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर रही हैं वो भी निकट भविष्य में यहीं प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. ऐपल उन्हीं ब्रांड्स में से एक है
ऐपल भारत में अपने दो मैन्युफैक्चरर Foxconn और Wistron के जरिए अपने कुछ iPhone मॉडलों की असेंबलिंग भारत में करता है. Wistron ने 2019 तक देश में ओरिजनल iPhone SE की भी असेंबलिंग की है. अब The Information की एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि Apple iPhone SE 2020 की भी असेंबलिंग भारत में की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, ऐपल ने चीन में अपने एक सप्लायर से भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Wistron के लिए iPhone SE 2020 के कंपोनेंट्स की शिपिंग शुरू करने के लिए कहा है. लेकिन फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि भारत में इसकी मास असेंबलिंग कब शुरू की जाएगी. जैसे ही iPhone SE 2020 की लोकल असेंबलिंग शुरू की जाएगी, पूरी संभावना है कि इसकी कीमत कम हो जाए.
Apple iPhone SE 2020, A13 Bionic प्रोसेसर, 12MP सिंगल रियर कैमरे और 4.7- इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है.