Advertisement

टेक्नोलॉजी

अब इतने सस्ते हो गए पुराने iPhone मॉडल्स, यहां देखें बदली हुई कीमतें

aajtak.in
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/12

टेक दिग्गज Apple ने अपने नए iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी है. कंपनी ने 10 सितंबर को इवेंट के दौरान कूपर्टिनों में तीन नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च किया.

  • 2/12

ये तीन नए मॉडल्स iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max हैं. इन्हें iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. नए मॉडलों की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने पुराने मॉडलों की कीमत में भी बदलाव किया है.

  • 3/12

बदली हुई कीमतों में सबसे ज्यादा ध्यान iPhone XR पर गया. IHS मार्केट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने 2019 में अब तक iPhone XR के 26.4 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर ली है.

Advertisement
  • 4/12

कीमत में बदलाव के बाद अब iPhone XR के 64GB और 128GB वेरिएंट को पहले की तुलना में 27,000 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है. बेस वेरिएंट को अब 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • 5/12

2019 iPhone लाइनअप की लॉन्चिंग से पहले iPhone XR को ऐपल की वेबसाइट पर 76,900 रुपये में लिस्ट किया गया था. वहीं 128GB वेरिएंट को अब 54,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फिलहाल ऐपल की वेबसाइट पर 256GB वेरिएंट की नई कीमत का जिक्र नहीं किया गया है.

  • 6/12

आपको बता दें अप्रैल के महीने में ऐपल ने अनाधिकारिक तौर पर iPhone XR की कीमत भारत में घटा दी थी. ये ऑफिशियल प्राइस कट नहीं था. लेकिन ऑफलाइन रिटेलर्स, ऑनलाइन रिटेलर्स और बैंक ऑफर्स के जरिए XR के बेस वेरिएंट की बिक्री 53,900 रुपये में की जा रही थी.

Advertisement
  • 7/12

खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और ऐमेजॉन पर कीमतों को अपडेट नहीं किया गया है. 64GB वाले बेस वेरिएंट की बिक्री 59,999 रुपये में, 128GB वेरिएंट की बिक्री 64,999 रुपये में और 256GB वेरिएंट की बिक्री 82,000 रुपये में हो रही है.

  • 8/12

पिछले साल जब भारत में iPhone XR को लॉन्च किया गया था, तब इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये और बाकी दे वेरिएंट की कीमत क्रमश: 81,900 रुपये और 91,900 रुपये रखी गई थी.

  • 9/12

साथ ही आपको बता दें Apple ने बाकी पुराने मॉडलों की कीमत में भी बदलाव किया है. यहां देखें नई कीमतें. ये कीमतें Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की गई हैं. 

iPhone X 64GB - 91,900 रुपये
iPhone X 256GB - 1,06,900 रुपये

Advertisement
  • 10/12

iPhone XS 64GB - 89,900 रुपये
iPhone XS 256GB - 1,03,900 रुपये

  • 11/12

iPhone 7 Plus 32GB - 37,900 रुपये
iPhone 7 Plus 128GB - 42,900 रुपये

iPhone 7 32GB - 29,900 रुपये
iPhone 7 128GB - 34,900 रुपये

  • 12/12

iPhone 8 64GB - 39,900 रुपये
iPhone 8 128GB - 44,900 रुपये

iPhone 8 Plus 64GB - 49,900 रुपये
iPhone 8 Plus 128GB - 54,900 रुपये

Advertisement
Advertisement