Advertisement

टेक्नोलॉजी

भारत में मिलने वाले ये हैं साल 2019 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • 1/7

साल 2019 खत्म होने के कगार पर है. पिछले साल की ही तरह इस साल भी ढेरों स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं. इस साल कैमरे को लेकर स्मार्टफोन कंपनियों का झुकाव ज्यादा रहा और कई बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन्स उतारे गए. अब चूंकि साल खत्म होने को है, तो हम उन टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बेहतरीन कैमरे दिए गए हैं और जिनकी बिक्री भारतीय बाजार में होती है.

  • 2/7

iPhone 11 Pro/iPhone 11:

Apple ने iPhone 11 सीरीज को इसी साल लॉन्च किया था. ये दोनों ही फोन्स बेस्ट कैमरा सेअटप के साथ आते हैं. iPhone 11 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP के दो कैमरे मिलते हैं. इनमें वाइड एंगल और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं iPhone 11 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 12MP के तीन कैमरे मिलते हैं. ये कैमरे वाइड एंगल, अल्ट्रा वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस के साथ आते हैं.

  • 3/7

Huawei P30 Pro:

Huawei का ये स्मार्टफोन भारत में इस साल के बीच में उतारा गया था. इस स्मार्टफोन खासतौर पर जूमिंग कैपेसिटी के लिए पॉपुलर है. इसमें रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में वाइड एंगल लेंस के साथ 40MP प्राइमरी सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 20MP सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP सेंसर और टाइफ-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर मिलता है.

Advertisement
  • 4/7

Samsung Galaxy Note 10 Plus/S10 Plus:

सैमसंग ने Galaxy Note 10+ को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था. वहीं S10+ की लॉन्चिंग फरवरी में हुई थी. फोटोग्राफी के लिए सैमसंग Galaxy Note 10+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 12MP प्राइमरी सेंसर, 16MP सेकेंडरी सेंसर और 12MP टर्शरी सेंसर शामिल है. साथ ही यहां एक डेप्थ विजन कैमरा भी मिलता है. वहीं S10+ में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप ही मिलता है. इस सेटअप में 12MP कैमरा, 12MP कैमरा और 16MP कैमरा शामिल है. ये सेटअप 10X डिजिटल जूम सपोर्ट करता है.

  • 5/7

Google Pixel 3A:

गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मई के महीने में लॉन्च किया था. गूगल का पिक्सल स्मार्टफोन हमेशा से ही अपने बेस्ट कैमरे के लिए जाना जाता है. चाहे बोके इफेक्ट हो या लो-लाइट इफेक्ट ये हमेशा से बेस्ट परफॉर्मर रहा है. Pixel 3A में फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 12.2MP डुअल-पिक्सल कैमरा मिलता है.

  • 6/7

OnePlus 7T Pro:

वनप्लस द्वारा इस स्मार्टफोन को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 16MP कैमरा शामिल है. इसमें OIS और EIS दोनों का ही सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
  • 7/7

Oppo Reno 2:

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को भारत में सितंबर में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बेहतरी फोटोग्राफी के लिहाज से बनाया है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP कैमरा (20X जूम सपोर्ट), वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP कैमरा और मोनोक्रोम लेंस के साथ 2MP कैमरा शामिल है.  

Advertisement
Advertisement