भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट ऐक्सेस ऑफर करने के लिए नए 'Work@Home' प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा ये प्लान भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर से काम करने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया है.
इस प्लान में सारे BSNL लैंडलाइन ग्राहकों को 10Mbps तक स्पीड के साथ रोज 5GB डेटा दिया जाएगा. ये प्रमोशनल ऑफर अंडमान और निकोबार समेत सारे सर्किलों में लागू होगा.
BSNL के Work@Home में ग्राहकों को रोज 5GB डेटा का ऐक्सेस दिया जाएगा, हालांकि, ये लिमिट क्रॉस हो जान के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. इस प्लान में कोई मंथली चार्ज शामिल नहीं है और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.
ध्यान रहे, चूंकि ये ऑफर BSNL के लैंडलाइन यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लाया गया है, ऐसे में अगर आपके पास कंपनी का लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.
BSNL के इस कदम से कंपनी को अपने लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स में बदलने में मदद मिलेगी और कंपनी एयरटेल और जियो जैसी प्राइवेट कंपनियों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर पाएगी.
BSNL द्वारा Work@Home प्लान एक्टिवेशन के दिन से लेकर एक महीने तक के लिए ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों के लिए है, हालांकि नए ग्राहक इस ऑफर का फायदा कंपनी के किसी भी रेगुलर लैंडलाइन प्लान को ऐक्टिवेट कर उठा सकते हैं.