भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में दो नए प्लान्स दो लॉन्च किया है. ये प्लान्स- 94 एडवांस पर मिनट और 95 एडवांस पर सेकंड हैं. इन नए प्लान्स में ग्राहकों को 90 दिन के लिए 3GB हाई स्पीड डेटा और 60 दिन के लिए पर्सनैलाइज्ड रिंगबैक टोन्स (PRBT) का फ्री ऐक्सेस मिलेगा.
कंपनी के 94 रुपये वाला प्पीपेड 60 सेकंड के प्लस रेट और 95 रुपये वाला प्लान एक सेकंड के प्लस रेट पर उपलब्ध है. पल्स रेट खास तौर पर वो मिनिमम ड्यूरेशन है जिसके लिए ऑपरेटर द्वारा किसी वॉयस कॉल का शुल्क लिया जाता है.
इन प्लान्स की घोषणा BSNL चेन्नई डिवीजन द्वारा की गई थी. सबसे पहले इसे OnlyTech ने नोटिस किया था. दोनों नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स 90 दिन के लिए 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 3GB हाई-स्पीड डेटा के साथ उपलब्ध हैं. ये प्लान्स ओडिशा और केरल को छोड़ बाकी सारे सर्किलों में वैलिड है.
प्लान में दिए जा रहे है वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के जरिए लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल्स किए जा सकते हैं. ये दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क पर भी वैलिड हैं.
कंपनी के 94 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में वॉयस कोटा खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों से BSNL लैंडलाइन्स और किसी मोबाइल नेटवर्क पर लोकल कॉल्स करने पर 1 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. वहीं, दूसरे लैंडलाइन पर लोकल कॉलिंग और STD कॉलिंग के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा.
दूसरी तरफ 95 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात करें तो इसमें लोकल कॉलिंग और BSNL लैंडलाइन कॉलिंग के लिए 0.02 रुपये प्रति सेकंड की दर से चार्ज लिया जाएगा. वहीं दूसरे ऑपरेटर्स पर लैंडलाइन कॉलिंग और STD कॉलिंग के लिए 0.024 रुपये प्रति सेकंड की दर से चार्ज देना होगा.
दोनों ही प्रीपेड प्लान्स में लोकल SMS के लिए 0.8 रुपये प्रति मैसेज देना होगा. वहीं, नेशनल के लिए प्रति मैसेज दर 1.2 रुपये होगी. ये प्लान्स BSNL की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.