Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL के तीन नए प्रीपेड प्लान हुए पेश, मिलेगा 70GB तक डेटा

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • 1/6

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्रीपेड वर्क फ्रॉम होम (WFH) डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) और एक नए प्रमोशनल फुल टॉक टाइम (FTT) पैक को पेश किया है. ये प्लान्स चेन्नई और तमिलनाडु के सब्सक्राइबर्स के लिए उतारे गए हैं. साथ ही BSNL ने फर्स्ट रिचार्ज कूपन FRC108 को प्रमोशनल बेसिस पर फिर से पेश किया है. नए BSNL STVs की कीमतें क्रमश: 151 रुपये और 251 रुपये रखी गई हैं.

  • 2/6

सबसे पहले कंपनी के 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी के दौरान 40GB डेटा मिलेगा. वहीं, 251 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को इतनी ही वैलिडिटी के दौरान 70GB डेटा का फायदा मिलेगा. इन दोनों प्लान्स में केवल डेटा का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है.

  • 3/6

इन नए प्लान्स की जानकारी BSNL चेन्नई डिवीजन ने ट्विटर के जरिए दी है. इन प्लान्स से रिचार्ज करने के लिए यूजर्स STV DATA151 या STV DATA251 लिखकर सीधे 123 पर टेक्स्ट कर सकते हैं. रिचार्ज के लिए वेब पोर्टल्स जैसे और भी तरीके अपनाए जा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

इसके अलावा कंपनी ने 60 रुपये वाले टॉप अप पैक को भी पेश किया है. इसमें कंपनी फुल टॉक टाइम ऑफर कर रही है. इस पैक में केवल ग्राहकों को टॉक टाइम ऑफर किया जा रहा है. ये फुल टॉक टाइम ऑफर प्रमोशनल तौर पर केवल अगले महीने के 6 अगस्त तक ही उपलब्ध है.

  • 5/6

अंत में आपको बता दें FRC108 प्रीपेड प्लान को प्रमोशनल बेसिस पर नए ग्राहकों के लिए फिर से पेश किया गया है. इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क शामिल), 1GB डेली डेटा और 500SMS ग्राहकों को दिए जाएंगे. डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 80Kbps हो जाएगी.

  • 6/6

प्रमोशनल ऑफर होने की वजह से इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 60 दिन कर दिया गया है. पहले ये 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. ये प्लान प्रमोशनल तौर पर 90 दिन के लिए उतारा गया है और ये 20 अक्टूबर तक लाइव रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement