Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL ने इन दो प्रीपेड प्लान्स की घटाई वैलिडिटी, ये तीन हुए बंद

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • 1/7

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने जिन दो प्लान्स की कीमत घटाई है वो प्लान्स 29 रुपये और 47 रुपये वाले हैं. इस बदलाव के अलावा कंपनी ने 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले तीन प्लान्स को भी बंद करने का फैसला किया है. इन प्लान्स को सारे टेलीकॉम सर्किलों में बंद कर दिया गया है.

  • 2/7

BSNL का 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बेस्ट वीकली प्लान्स में से एक है. हालांकि टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसकी वैलिडिटी घटाकर 5 दिनों की कर दी गई है. वहीं 47 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है. अब ग्राहकों को इस प्लान में केवल एक हफ्ते की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 9 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. ऐसा लग रहा है कि BSNL प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की जगह इनकी वैलिडिटी कम रहा है.

  • 3/7

रिपोर्ट के मुताबिक BSNL अभी भी नए प्लान्स लाने की तैयारी कर रहा है, ताकि कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों का मुकाबला कर सके. BSNL और रिलायंस जियो ही दो ऐसी कंपनियां थीं, जो 50 रुपये के करीब की कीमत में कॉम्बो प्लान्स उपलब्ध कराती थीं. हालांकि जियो ने 19 रुपये और 52 रुपये वाले अनलिमिटेड शैसे पैक्स को हटा दिया है. ऐसे में अब केवल BSNL ही है जो 29 रुपये और 47 रुपये में कॉम्बो प्लान्स उपलब्ध करा रहा है. अगर आप BSNL के ग्राहक हैं जो इन कॉम्बो प्लान्स को प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि अब इनकी वैलिडिटी घटा दी गई है.

Advertisement
  • 4/7

BSNL के 29 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑफ-नेट और ऑन-नेट कॉलिंग मिलेगी, लेकिन यहां डेली लिमिट 250 मिनट की होगी. साथ ही इस प्लान में 1GB डेटा और 300SMS भी मिलता है. बदलाव के बाद अब इसकी वैलिडिटी 5 दिनों की हो गई है.

  • 5/7

वहीं 47 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोजाना 250 मिनट की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा दिया जाता है. अब इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की हो गई है. इस प्लान में पहले PRBT के भी फायदे दिए जाते थे. हालांकि अब इसे बंद कर दिया गया है. अच्छी बात ये है कि इन दोनों प्लान्स में MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग मिलेगी.

  • 6/7

इसके अलावा आपको बता दें BSNL ने अपने पोर्टफोलियो से 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये वाले प्लान को भी हटा दिया है. कंपनी के 7 रुपये वाले प्लान में एक दिन के लिए 1GB डेटा दिया जाता था और 9 रुपये वाले प्लान में 250 मिनट की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉल, 100MB डेटा और 100SMS मिलता था.

Advertisement
  • 7/7

वहीं 192 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 3GB डेटा, 100SMS और 28 दिनों के लिए फ्री PRBT दिया जाता था.  

Advertisement
Advertisement