Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL का नया ऑफर, महज 2 रुपये में 3 दिन का फायदा!

aajtak.in
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/7

भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑप्शन की घोषणा की है, जिससे यूजर्स अपने प्लान की वैलिडिटी कुछ दिनों के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. दरअसल कंपनी ने मौजूदा 19 रुपये वाले ऑटो वैलिडिटी एक्टेंशन प्लान को रिवाइज किया है.

  • 2/7

इससे BSNL यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी ग्रेस पीरियड के आखिरी दिन एक्सटेंड की जाती थी.

  • 3/7

अब BSNL द्वारा तीन-दिनों का एक्सटेंशन महज 2 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ये 2 रुपये ग्रेस पीरियड के पहले दिन मेन बैलेंस से काटे जाएंगे. इस वैलिडिटी एक्सटेंशन के दौरान केवल आपको अपना नंबर रिचार्ज कराने के लिए थोड़ा और समय दिया जाएगा. इस दौरान कोई और बेनिफिट्स आपको नहीं मिलेंगे.

Advertisement
  • 4/7

इस नए ऑफर की घोषणा BSNL के तमिलनाडु डिवीजन द्वारा की गई है. हालांकि, गैजेट्स 360 को टेलीकॉम कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये सारे सर्किलों में वैलिड है.

  • 5/7

यूजर्स के अकाउंट में नॉन-एक्टिव प्लान को लेकर BSNL ने जानकारी दी है कि प्लान वाउचर अमाउंट ग्रेस पीरियड के पहले दिन काट लिया जाएया और प्लान को बिना (PRBT) बेनिफिट्स के रीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

  • 6/7

हालांकि, अगर ग्राहक के अकाउंट में उनके प्लान वाउचर अमाउंट के बराबर बैलेंस नहीं है तो कंपनी शुरुआती ग्रेस पीरियड के पहले दिन 2 रुपये काट लेगी और वैलिडिटी को तीन दिनों के लिए बढ़ा देगी.

Advertisement
  • 7/7

इस साल जनवरी में BSNL ने 19 रुपये वाले ऑटो वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को पेश किया था. इससे ग्रेस पीरियड के आखिरी दिन प्लान की वैलिडिटी को 30 दिनों के लिए बढ़ाया जाता था.

Advertisement
Advertisement