Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL ने प्रीपेड प्लान्स में किया बदलाव, अब मिलेंगे ये फायदे

aajtak.in
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • 1/7

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद प्लान्स में MTNL नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे.

  • 2/7

ये बदलाव 97 रुपये से शुरू होने वाले BSNL प्रीपेड प्लान्स में मिलेंगे. अब BSNL के प्लान्स में वॉयस कॉलिंग और SMS के फायदों के लिए MTNL नेटवर्क शामिल नहीं होता था. यानी BSNL के ग्राहक अगर मुंबई या दिल्ली सर्किल में हों और MTNL नेटवर्क में हों.

  • 3/7

BSNL चेन्नई डिवीजन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ये लेटेस्ट रिवीजन 25 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, प्रीपेड वाउचर्स (PVs) और फर्स्ट रिचार्ज कूपन्स (FRVs) पर लागू होगा.

Advertisement
  • 4/7

BSNL ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स का विस्तार MTNL नेटवर्क पर किया गया है. अब 99 रुपये, 104 रुपये, 349 रुपये और 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोजाना 250 मिनट कॉलिंग के लिए मिलेंगे.

  • 5/7

इसी तरह 97 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 199 रुपये, 247 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 499 रुपये और 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स और 106 रुपये, 107 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये, 365 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये वाले PVs और FRVs में वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ MTNL रोमिंग पर ग्राहकों को रोज 100 SMS भी दिया जाएगा.

  • 6/7

इस ऑफिशियल सर्कुलर को सबसे पहले ओनलीटेक ने स्पॉट किया था. इसके मुताबिक, नया बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में 12 मई से ही लागू कर दिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नया बदलाव देशभर में लागू होगा.

Advertisement
Advertisement