Advertisement

टेक्नोलॉजी

BSNL के दो नए प्लान हुए लॉन्च, मिलेगा रोज 2GB डेटा

aajtak.in
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/7

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 97 रुपये और 365 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं. साथ ही कंपनी ने 1,999 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स को भी अपडेट किया है. इससे पहले कंपनी ने 997 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च किया था.

  • 2/7

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए वैलिडिटी को 365 दिन से बढ़ाकर 425 दिन कर दिया था.

  • 3/7

BSNL की तमिलनाडु की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के मुताबिक, 365 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स (मुंबई और दिल्ली सर्किल शामिल) मिलेगा. साथ ही इस प्रीपेड प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) का ऐक्सेस भी शामिल है.

Advertisement
  • 4/7

केरल वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, 365 रुपये वाले प्लान के सारे बंडल बेनिफिट्स 60 दिनों के लिए वैलिड हैं. हालांकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. साथ ही आपको बता दें ये प्रीपेड प्लान सारे सर्किलों के लिए वैलिड है.  

  • 5/7

365 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी ने 97 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 2GB डेटा और 18 दिनों के लिए रोज 100SMS मिलेगा.

  • 6/7

BSNL ने 399 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है. इसमें ग्राहकों को अब 1GB डेटा और रोज 100SMS 80 दिनों की वैलिडिटी के दौरान मिलेगा. पहले ये प्लान 74 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था.

Advertisement
  • 7/7

कंपनी ने 1,999 रुपये वाले प्लान को भी अपडेट किया है. अब इसमें रोज 3GB डेटा और 365 दिनों के लिए रोज 100SMS मिलेगा. इस प्लान में SonyLiv कंटेंट भी मिलेगा. पहले इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता था.

Advertisement
Advertisement