Advertisement

टेक्नोलॉजी

कोरोना वायरस: वर्क फ्रॉम होम के लिए काम आ सकते हैं ये टॉप 5 ऐप्स

aajtak.in
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की ढेरों कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम का सुझाव दे रही हैं. इस लिस्ट में Apple, Google, Facebook, Twitter और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं.

  • 2/7

एक तरफ जहां इस कदम से कर्मचारियों को सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी, तो वहीं उन्हें दूसरे कर्मचारियों से कॉर्डिनेट करने में थोड़ी मुश्किल भी होगी. लेकिन हम यहां आपको उन 5 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको काम करने में मदद मिल सकती है.

  • 3/7

Skype for Business:

ये ऐप स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, पर्सनल कम्प्यूटर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऐप से काफी स्मूद तरीके से वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग और मैसेज और डॉक्यूमेंट शेयरिंग की जा सकती है. इसके जरिए ग्रुप मैसेजिंग और ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी काफी बेहतर तरीके से की जा सकती है.

Advertisement
  • 4/7

Google Hangout:

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल या जीमेल अकाउंट होना जरूरी है. गूगल हैंगआउट के जरिए आप फ्री ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. इससे एक ही समय में 150 लोगों तक ग्रुप चैटिंग की जा सकती है. साथ ही आप अपने टीम मेट्स के साथ इमेज और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं. आप iOS, Android और वेब पर ऑफिस कॉन्टैक्ट्स सिंक कर सकते हैं और Hangout का उपयोग करके इनमें से किसी भी डिवाइस से चैट कर सकते हैं.

  • 5/7

ZOOM Cloud Meetings:

इस ऐप के जरिए यूजर्स मुफ्त में 100 लोगों की मीटिंग शुरू कर सकते हैं या जॉइन कर सकते हैं. ये ऐप वीडियो मीटिंग और स्क्रीन शेयरिंग फीचर्स ऑफर करता है. साथ ही यूजर्स फोटोज, गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स या बॉक्स फाइल्स को शेयर कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन या PC के जरिए टेक्स्ट और ऑडियो फाइल्स को भी सेंड कर सकते हैं.

  • 6/7

WhatsApp:

वॉट्सऐप का नाम उन ऐप्स में शामिल है, जिनका उपयोग दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है. इस ऐप में ढेरों फीचर्स मिलते हैं. इससे यूजर्स बेहद आसानी से एक बड़े ग्रुप में इमेजेस, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं. साथ ही इसके यूजर्स एक दूसरे से वॉयस या वीडियो कॉलिंग के जरिए बात भी कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

Facebook Messenger:

वॉट्सऐप की ही तरह फेसबुक मैसेंजर भी काफी पॉपुलर ऐप है. इसके जरिए यूजर्स टेक्स्ट मैसेज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement