D2h यूजर्स के लिए एक नई 'फ्रेंड्स एंड फैमिली रिचार्ज' सर्विस की शुरुआत की गई है. इससे यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के D2h कनेक्शन्स को सीधे D2h वेबसाइट या D2h इनफिनिटी ऐप से रिचार्ज कर पाएंगे और कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे.
साथ ही डिश टीवी के स्वामित्व वाले डारेक्ट-टू-होम (DTH) टीवी ब्रांड ने अपने 'यू प्रॉमिज वी रिज्यूम' को भी 5-डे एक्सटेंडेड रिचार्ज क्रेडिट विंडो के साथ अपडेट किया है. इसे 10 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध कराया जा सकता है.
इसके अलावा D2h ने अपने यूजर्स के साथ रमजान सेलिब्रेट करते हुए एक फ्री 'रमजान मुबारक' शो और एक 'स्पेशल रमजान कॉम्बो' चैनल पैक को भी लॉन्च किया है.
फ्रेंड्स एंड फैमिली रिचार्ज सर्विस के साथ D2h यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के D2h कनेक्शन्स को रिचार्ज कर सकते हैं. ये रिचार्ज D2h वेबसाइट या D2h इनफिनिटी ऐप के जरिे किए जा सकते हैं और इसके लिए उनके RTNs या कस्टमर IDs की जरूरत पड़ेगी. दूसरों का अकाउंट रिचार्ज करने पर यूजर्स को 10 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. ये कैशबैक 24 घंटों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.
D2h ने यू प्रॉमिज वी रिज्यूम प्लान को भी इंप्रूव किया है. इससे यूजर्स 10 रुपये प्रति महीने की दर से 5 दिनों का एक्सेटेंडेड रिचार्ज क्रेडिट ऐड कर पाएंगे. साथ ही ऑपरेटर ने नेशनल लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहे अपने यूजर्स के लिए पहले महीने के लिए 1 रुपये में फिटनेस एक्टिव, डांस एक्टिव, थ्रिलर एक्टिव, एवरग्रीन क्लासिक एक्टिव, कॉमेडी एक्टिव और किड्स एक्टिव जैसी सर्विस चैनल्स को भी उपलब्ध कराया है.
इसके अलावा D2h रमजान महीने के लिए भी कुछ नई पहल की है. चैनल नंबर 785 पर मुफ्त में रमजान मुबारक शो दिखाया जाएगा. जो इस पवित्र महीने से संबंधित कंटेंट देगा. कंपनी ने स्पेशल रमजान कॉम्बो पैक को भी पेश किया है, जिसमें 78.60 रुपये प्रति महीने की दर से क्षेत्रीय समाचार चैनलों के साथ आध्यात्मिक इस्लामिक चैनल मिलेंगे.
साथ ही ग्राहक पहले महीने के लिए 1 रुपये में इस्लामिक स्पिरिचुअल सर्विस 'इबादत एक्टिव' को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. ये सर्विस चैनल नंबर 786 से एक्सेस की जा सकेगी.