पिछले कुछ सालों में WhatsApp की पॉपुलैरिटी भारत में काफी तेजी से बढ़ी है. वॉट्सऐप को लेकर पिछले साल कई कॉन्ट्रोवर्सी भी रही है. लेकिन अब कंपनी 2020 में कुछ नए फीचर्स के साथ तैयार है.
आम तौर पर WhatsApp में नए फीचर्स समय समय पर दिए जाते हैं. इस साल के लिए भी कंपनी के पास कुछ खास फीचर्स हैं जिन्हें पेश किया जाएगा. इन फीचर्स में से डार्क मोड ऑप्शन का इंतजार काफी पहले से किया जा रहा है.
हालांकि डार्क मोड से पहले WhatsApp में मैसेज खुद से गायब होने वाला फीचर आ सकता है. इसकी टेस्टिंग की जा रही है. Delete Message या Self Destructing message का फीचर खास तौर पर ग्रुप के लिए लाया जा रहा है.
Delete Message फीचर को यूज करके ग्रुप ऐडमिन ग्रुप के मैसेज में टाइमर सेट कर सकते हैं. समय पूरा होने के बाद ये मैसेज खुद से डिलीट हो जाएंगे. इसमें तीन ऑप्शन्स दिए जाएंगे.
लास्ट सीन को लेकर काफी समय से वॉट्सऐप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस साल कंपनी लास्ट सीन फीचर में कुछ बदलाव कर सकती है. बताया जा रहा है कि कंपनी लास्ट सीन को कुछ लोगों के लिए लिमिट करने का ऑप्शन दे सकती है.
WhatsApp पेमेंट के लिए भारत ने कंपनी को हरी झंडी दे दी है, लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं हुई है. इस साल कंपनी WhatsApp में Facebook Pay फीचर ला सकती है.