Advertisement

टेक्नोलॉजी

TikTok को भारत में टक्कर देने जल्द आ सकता है Lasso ऐप

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • 1/7

फेसबुक ने पिछले साल Tik Tok से मुकाबले के बीच अपने शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप Lasso को पेश किया था. हालांकि तब इस ऐप को केवल US में लॉन्च किया गया था. हालांकि अब ऐसी खबर आई है कि कंपनी ने इसे इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे संभवत: अगले साल की पहली छमाही में या इस साल मई तक लॉन्च किया जा सकता है.

  • 2/7

साथ ही आपको बता दें वॉट्सऐप को Lasso इंटीग्रेशन पर काम करते हुए स्पॉट किया गया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि फेसबुक इसे लेकर बड़ी तैयारी में है. आपको बता दें TikTok भारत में काफी पॉपुलर है, ऐसे में फेसबुक के Lasso को भारी मुकाबले का सामना करना पड़ेगा.

  • 3/7

EnTrackr की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Lasso को भारत में इस साल लॉन्च किया जाएगा और कंपनी TikTok को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया दिग्गज द्वारा Lasso ऐप को इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है. पब्लिकेशन को नाम नाम बताने की शर्त पर प्रोजेक्ट से जुड़े दो लोगों ने बताया है कि फेसबुक की सिंगापुर यूनिट में एक टीम अक्टूबर से इसकी लॉन्चिंग पर काम कर रही है. साथ ही एक सूत्र ने ये भी बताया है कि फेसबुक उन तरीकों को समझने की कोशिश कर रही है जिसने भारत में TikTok की ग्रोथ को बढ़ाया है.

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा एक दूसरे सूत्र ने बताया है कि फेसबुक की जानकारी में ये बात है कि भारतीय बाजार में इसे TikTok से काफी मुकाबला करना पड़ेगा. इसी वजह से कंपनी बड़ी तैयारी में है. TikTok भारत में फेसबुक का अच्छा खासा मार्केट शेयर खत्म कर रहा है. इसलिए अब कंपनी मुकाबले की तैयारी कर रही है. कंपनी क्रिएटर्स को अपने साथ लाने और इंफ्लूएंसर्स को TikTok से Lasso में स्विच करवाने के लिए आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है.

  • 5/7

एक सूत्र ने जानकारी दी, 'Lasso, मौजूदा वक्त में TikTok से मिलने वाले फायदे से ज्यादा फायदे देने की गारंटी देकर इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटिज को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है.'

  • 6/7

याद के तौर पर बता दें Lasso ऐप को US में पिछले साल लॉन्च किया गया था और अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इसे गूगल प्ले स्टोर से लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अलावा फेसबुक इसे इंडोनेशिया जैसे उभरते बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा आपको बता दें रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी है कि वॉट्सऐप Lasso इंटीग्रेशन पर भी काम कर रहा है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि Lasso लिंक वॉट्सऐप के PiP मोड पर काम कर रहा है. ऐसे में समझा जा सकता है कि ये फीचर डेवलपमेंट में है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि फेसबुक इसे वास्तव में कब लॉन्च करने वाला है.

Advertisement
Advertisement