Flipkart और Amazon पर इन दिनों फेस्टिव सीजन सेल चल रही है. प्रॉडक्ट्स पर जम कर छूट मिल रही है. लेकिन आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले सावधानी बरतें, वर्ना अकाउंट खाली हो सकते हैं. हर बार सेल के दौरान फ्रॉड ज्यादा ऐक्टिव होते हैं और नए ट्रिक्स से लोगों को ठगते हैं.
Flipkart और Amazon इसके लिए लोगों को अगाह करते रहे हैं. आपको फोन पर मैसेज आता है कि फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन पर बंपर छूट मिल रही है. आप ओपन करते हैं, लॉग इन करते हैं, प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं. लेकिन आपके पैसे फ्रॉड को जाते हैं. ऐसे कई उदाहरण मिले हैं.
इस तरह के फ्रॉड काफी आसानी से अंजाम दिए जाते हैं. पहले फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन जैसी दिखने वाली फेक वेबसाइट तैयार की जाती है. डोमेन नेम असली से मिलता जुलता रखा जाता है. लॉग इन पेज हूबहू असली दिखता है.
ये कुछ फेक वेबसाइट हैं जो फ्रॉड करती हैं. flipkart.dhamaka-offers.com, flipkart-bigbillion-sale.com . अगर आपको इस तरह की वेबसाइट मिले तो इस पर क्लिक न करें. ये फ्लिपकार्ट से जुड़ी हुई वेबसाइट नहीं हैं. फ्लिपाकर्ट का कहना है कि ऐसी वेबसाइट का लिंक मिलने पर आप फ्लिपकार्ट को रिपोर्ट करें.
Photo Credit: Flipkart
लॉग इन पेज के बाद प्रोडक्ट पेज भी असली जैसा ही लगता है. लेकिन यहां डील ऐसी होंगी जो आपको चौंका देंगी. जैसे किसी प्रोड्क्ट की कीमत 10000 रुपये हैं तो यहां वो 1000 रुपये या 100 रुपये में मिलती हुई दिखेंगी. इस चक्कर में लोग बिना कुछ सोचे समझे क्लिक कर लेते हैं.
लॉग इन पेज और प्रोडक्ट पेज के बाद पेमेंट गेटवे का नंबर आता है. यहां भी असली गेटवे जैसा ही लगेगा. लेकिन आपका पेमेंट फ्रॉड करने वाले को मिलेगा और आप ठग लिए जाएंगे. आम तौर पर इस तरह के लिंक वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जाते हैं.
इस तरह के लिंक में ऊपर लिखा होता है, ‘मैने भी खरीदारी की है, ये असली और यहां से तुम जल्दी क्लिक करके XXXX प्रोड्क्ट खरीद लो, सेल खत्म होने वाली है’. इस तरह के मैसेज बिल्कुल बोलचाल की भाषा में तैयार किए जाते हैं, ताकि आपको ये असली लगें और आप यहां दिए गए लिंक को क्लिक कर लें.
इन सबसे बचना काफी आसान है. आप खरीदारी करते वक्त डोमेन नेम को चेक करें, कहीं भी कोई स्पेलिंग गलत हो या कोई वर्ड्स सही नहीं हों तो समझ लें कि ये फर्जी है. कंप्यूटर के ब्राउजर के URL टैब को ध्यान से देखें आपको खुद अंदाजा हो जाएगा.