Android 11 का बीटा वर्जन कुछ समय पहले ही जारी किया जा चुका है. अगर आप भी Android 11 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको ये ध्यान देना जरूरी होगा कि आपके फोन की स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं.
गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग वर्जन Android 11 के लिए अब मिनिमम रिक्वायरमेंट तय कर दी गई है. यानी अगर तय किए गए स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स आपके पास नहीं हैं तो आपको Android 11 का अपडेट नहीं मिलेगा.
Android 11 अपडेट के लिए स्मार्टफोन में कम से कम 2GB रैम होना जरूरी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक जिन स्मार्टफोन में 512MB रैम है उन्हें सपोर्ट मिलने में भी मुश्किल होगी.
ग़ौरतलब है कि अभी Android 11 का पब्लिक वर्जन नहीं आया है, लेकिन इस साल की चौथी तिमाही तक कंपनी स्मार्टफोन मेकर्स को इसका फाइनल वर्जन देगी. इसके बाद स्मार्टफोन कंपनियां अपने अपने स्मार्टफोन्स में Android 11 का अपडेट पुश करेंगी.
2GB रैम से कम कन्फ्यूगरेशन के साथ लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन में Android Go Edition दिया जाना जरूरी होगा. चूंकि गूगल का Android Go Edition लो एंड स्मार्टफोन्स के लिए ही डिजाइन किया गया है.
गूगल Android 11 Go Edition डिवाइस कनफ्यूगरेशन गाइड लीक हुई है. इसमें लिखा है कि Android 11 के साथ 512MB रैम वाले डिवाइस प्रीलोडिंग GMS के लिए योग्य नहीं होंगे.
गूगल के इस लीक्ड शीट से ये बात निकल कर आई है कि इस साल के चौथी तिमाही से लॉन्च होने वाले 2GB रैम से कम वाले Android 10 स्मार्टफोन्स में Android Go Edition दिया जाना अनिवार्य होगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि जो स्मार्टफोन्स 2GB रैम वाले हैं और वो पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ ही लॉन्च किए गए हैं, तो उन्हें अगर स्मार्टफोन कंपनी चाहे तो नए वर्जन का Android 11 दे सकती है, क्योंकि वो स्मार्टफोन्स इस रिक्वायरमेंट से बाहर होंगे.