Advertisement

टेक्नोलॉजी

Google एंड्रॉयड फोन्स के लिए ला सकता है iPhone वाला ये फीचर

aajtak.in
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • 1/7

ऐसा लग रहा है कि गूगल नियरबाय शेयरिंग नाम से ऐपल के AirDrop की तरह एक वायरलेस ट्रांसफर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में स्पॉट किया गया है और इसकी मदद से यूजर्स ब्लूटूथ से भी ज्यादा तेजी से फाइल्स शेयर कर पाएंगे.

  • 2/7

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब गूगल वायरलेस ट्रांसफर पर हाथ आजमा रहा है. कंपनी ने पहले एंड्रॉयड बीम को भी लॉन्च किया था, जो NFC के साथ काम करता था. लेकिन एंड्रॉयड 10 से इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है.

  • 3/7

XDA डेवलपर्स ने नियरबाय शेयरिंग फीचर का एक डेमो वीडियो पोस्ट किया है और यहां दिखाया गया है कि WiFi की मदद से कितनी तेजी से फाइल्स ट्रांसफर किए जा सकते हैं. ये एक फुट की रेंज में मौजूद दो डिवाइसेज के बीच में ऑपरेशनल है. इस ऑप्शन को क्विक सेटिंग्स मेन्यू में प्लेस किया गया है.

Advertisement
  • 4/7

नियरबाय शेयरिंग WiFi के जरिए काम करेगा, लेकिन ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन करने की जरूरत पड़ेगी.

  • 5/7

यूजर्स स्मार्टफोन को दूसरों से हाइड करने के लिए डिवाइस विजिबिलिटी को बंद भी कर सकते हैं. एक बार ऑन होने के बाद इसे डिफॉल्ट शेयरिंग मेन्यू से ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही फाइल रिसीव करने के लिए रिसिपिएंट डिवाइस को एक एक्सेप्ट बटन पुश भी होगा. XDA डेवलपर्स के मिशाल रहमान ने दावा किया है कि ये फीचर Pixel 2 XL और OnePlus 7T Pro के बीच काम में लाया गया है. यानी ये फीचर पिक्सल फोन्स तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि सारे एंड्रॉयड फोन्स में लाया जाएगा.

  • 6/7

आपको बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के अलावा सैमसंग भी क्विक शेयर नाम से फाइल ट्रांसफर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर को 11 फरवरी को सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/7

इसी तरह शाओमी, वीवो और ओप्पो ने भी क्रॉस-प्लेटफॉर्म वायरलेस ट्रांसफर लाने के लिए साझेदारी की है. इसे ColorOS डिवाइसेज में ओप्पो शेयर और शाओमी स्मार्टफोन्स में Mi शेयर कहा जाएगा.

Advertisement
Advertisement