Advertisement

टेक्नोलॉजी

Trick: बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं YouTube वीडियोज

aajtak.in
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/7

पीसी इस्तेमाल करें या स्मार्टफोन आमतौर हम सभी लोग म्यूजिक के लिए YouTube को यूज करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस प्लेटफॉर्म की कंटेंट लाइब्रेरी काफी बड़ी है. यूट्यूब पर लगभग सभी गाने मिल जाते हैं, साथ ही यहां कस्टम रिमिक्स और कवर वर्जन भी मिल जाते हैं.

  • 2/7

लेकिन एक दिक्कत हमेशा ये रहती है कि वीडियो प्ले करते वक्त स्क्रीन को ऑन रखना पड़ता है. ऐसे में अगर आप कोई पॉडकास्ट सुनना चाहें या केवल ऑडियो सुनना चाहें तो थोड़ी मुश्किल होती है.

  • 3/7

इसके कुछ तरीके हैं जैसे आपको YouTube म्यूजिक प्रीमियम ऐप खरीदना होगा या यूट्यूब ऐप को ही बैकग्राउंड में चलाने के लिए फोन का रूट ऐक्सेस चाहिए होगा. हालांकि एंड्रॉयड फोन में यूट्यूब वीडियो को केवल ऑडियो मोड सुनने का एक बेहद आसान तरीका है. इसे करने में आपको महज कुछ सेकेंड्स लगेंगे.

Advertisement
  • 4/7

इसके लिए आपको VLC मीडिया प्लेयर डाउनलोड करना होगा. बहुत हद तक ये भी मुमकिन है कि ये आपके स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद हो.  

  • 5/7

ये स्टेप्स करें फॉलो:

- अगर आपके पास पहले से ही VLC मीडिया प्लेयर मौजूद नहीं है, तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऐप को डाउनलोड करें.

- जैसे ही VLC डाउनलोड हो जाए, इसके बाद YouTube ओपन करें और अपनी पसंद का वीडियो प्ले करें.

  • 6/7

- इसके बाद शेयर बटन पर क्लिक करें, ये वही बटन है जिसका इस्तेमाल हम वीडियो किसी फ्रेंड के साथ शेयर करने के लिए करते हैं.

- यहां ऑप्शन की लिस्ट में स्क्रॉल कर नीचे आएं और 'प्ले विद VLC' को सेलेक्ट करें.

Advertisement
  • 7/7

- इसके बाद वीडियो VLC प्लेयर के जरिए चलना शुरू हो जाएगा. यहां बॉटम राइट में जाकर थ्री डॉट मेन्यू से 'प्ले एज ऑडियो' सेलेक्ट करें.

बस इतना करते ही आपका वीडियो ऑडियो फाइल के तौर पर चलना शुरू हो जाएगा और ये किसी ऑडियो प्लेयर की तरह काम करने लगेगा. इसके बाद आप स्क्रीन ऑफ भी कर सकते हैं या दूसरे ऐप में स्विच भी कर सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement