इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अब एंड्रॉयड औ आईफोन यूजर्स के लिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर है. इससे पहले तक ऐसा नहीं था. हालांकि iOS यूजर्स के लिए पहले ये फीचर जारी कर दिया गया था, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब ये फीचर Beta अपडेट के जरिए दिया जा रहा है.
Apple के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा Face ID का भी सपोर्ट दिया गया है. iPhone X के साथ ऐपल ने Face ID की शुरुआत की थी और तब से अब नए ऐपल आईफोन में फेस आईडी का सपोर्ट दिया जाता है.
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर ऐक्टिवेट करने का तरीका ये है. ये फीचर WhatsApp beta version 2.19.3 में है, इसलिए आपका ऐप अपडेटेड होना चाहिए.
Photo Credit: WABetainfo
इसके बाद WhatsApp ओपन करें और यहां सेटिंग्स में जाएं. Account पर टैप करें और यहां Privacy सेलेक्ट करें. नीचे तक स्क्रॉल करें और यहां Fingerprint lock का ऑप्शन दिखेगा.
Fingerprint lock को सेलेक्ट करने पर WhatsApp आपसे फिंगरप्रिंट सेंसर टच करने का नोटिफिकेशन देगा. अब वॉट्सऐप पर ये ऑप्शन मिलेगा की फोन लॉक का ड्यूरेशन आप क्या रखना चाहते हैं. यहां immediately से लेकर 1 मिनट और 30 मिनट तक का ऑप्शन मिलेगा.
Photo Credit: WABetainfo
iOS यूजर्स के लिए WhatsApp में फेस आईडी सेट करने का ये तरीका है. WhatsApp ओपन करके Account पर टैप करना है. यहां Privacy ऑप्शन सेलेक्ट करें. अब आप सबसे नीचे Screen Lock सेलेक्ट करें. सबसे ऊपर Require Face ID मिलेगा, अगर आपके आईफोन में फेस आईडी का सपोर्ट है तो.
यहां लिस्ट में चार ऑप्शन्स मिलेंगे. Immediately, After 1 minute, After 15 minutes, After 1 hour. इनमें से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ये फीचर नहीं मिला है तो इसके लिए इंतजार कर सकते हैं.