Advertisement

टेक्नोलॉजी

कोरोना से लड़ाई के बीच रिलायंस Jio का बड़ा ऑफर, यहां जानें

aajtak.in
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/7

Jio ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की #कोरोनाहारेगाइंडियाजीतेगा पहल के तहत ये घोषणा की है कि कंपनी बिना किसी सर्विस चार्ज के बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने कहा है कि भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सर्विस को 10Mbps की स्पीड के साथ मुफ्त में दिया जाएगा. यानी फ्री ब्रॉडबैंड प्लान को वहीं ऑफर किया जाएगा, जिन एरियाज में Jio Fiber ऑपरेट होता है. ये ऑफर नए यूजर्स के लिए है.

  • 2/7

वहीं, मौजूदा जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स को सारे प्लान्स में डबल डेटा दिया जाएगा. इन ऑफर्स के जरिए कंपनी का मकसद है कि ऐसे मुश्किल हालात में मोबिलिटी सर्विसेज बेहतर रहें और सारे समय चलती रहें.

  • 3/7

इस वक्त भारत कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और घर से काम करने और पूरी दुनिया से जुड़े रहने के लिए इंटरनेट इस सयम की सबसे बड़ी जरूरत है. अपनी पहल के जरिए रिलायंस जियो अपनी सर्विस एरिया में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को फ्री में 10Mbps की स्पीड से बेसिक जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement
  • 4/7

इंटरनेट एक्सेस करने के लिए किसी से चार्ज नहीं लिया जाएगा, हालांकि सब्सक्राइबर्स को राउटर के लिए पैसे देने होंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि होम गेटवे राउटर्स को मिनिमम रिफंडेबल डिपॉजिट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, जियोफाइबर के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा सारे प्लान्स में डबल डेटा दिया जाएगा.

  • 5/7

फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि ये ऑफर कब तक जारी रहेगा. हमें उम्मीद है कि हालात सामान्य होने तक इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.

  • 6/7

दूसरी तरफ जियो के मोबाइल सब्सक्राइबर्स को कंपनी अपने 4G डेटा वाउचर्स में डबल डेटा ऑफर कर रही है. इस ऑफर को पिछले हफ्ते जारी किया गया था. कंपनी डबल डेटा के साथ ही नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स भी दे रही है. ये वाउचर्स 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले हैं. ये 4G डेटा वाउचर्स दरअसल बूस्टर्स हैं और इनके साथ एक एक्टिव जियो प्लान की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement
  • 7/7

इन सबके अलावा जियो द्वारा एक वर्क फ्रॉम होम प्लान भी जारी किया गया है और इसकी कीमत 251 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को केवल डेटा बेनिफिट ही दिए जा रहे हैं. इस प्लान में ग्राहकों को वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. इसमें SMS या कॉलिंग के फायदे ग्राहकों को नहीं मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement