Advertisement

टेक्नोलॉजी

Jio के नए ऑल-इन-वन प्लान्स हुए लाइव, यहां देखें लिस्ट

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/7

Reliance जियो ने नए 'ऑल-इन-वन' प्लान्स को आज से लागू कर दिया है. जियो ने इस हफ्ते जारी किए गए एक प्रेस स्टेटमेंट कहा था कि ग्राहकों को कंपनी नए प्लान्स में 300 प्रतिशत तक एडिशनल बेनिफिट्स देगी. नए प्लान्स की कीमत 129 रुपये से लेकर 2,199 रुपये तक है. ये नए प्लान्स आज यानी 6 दिसंबर से जारी कर दिए गए हैं. इन प्लान्स को जियो की आधिकारिक वेबसाइट और जियो ऐप में देखा जा सकता है.

  • 2/7

जियो ने एक स्टेटमेंट में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने कहा था कि ये नए प्लान्स Jio ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक अधिक लाभ देंगे, जो वैश्विक स्तर पर सबसे कम कीमत पर सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने के Jio वादे को कायम रखेंगे.

  • 3/7

ये हैं जियो के नए प्लान्स:

जियो के पास 1 महीने वाली कैटेगरी में तीन नए 'ऑल-इन-वन' प्लान्स हैं. इनमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इनकी कीमत 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये रखी गई है. इनमें क्रमश: ग्राहकों को 1.5GB, 2GB और 3GB हाई डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
  • 4/7

इसी तरह जियो के पास 2 महीने वाली कैटेगरी में 399 रुपये और 444 रुपये के दो प्लान्स हैं. इनमें 56 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी. इन प्लान्स में ग्राहकों को क्रमश: 1.5GB और 2GB डेटा मिलेगा.

  • 5/7

तीन महीने वाली कैटेगरी में जियो के पास 555 रुपये और 599 रुपये के प्लान्स हैं. इनमें क्रमश: 1.5GB और 2GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इन प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

  • 6/7

12 महीने वाली कैटेगरी में ग्राहकों के लिए 2,199 रुपये वाला प्लान पेश किया गया है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

एफोर्डेबल कैटेगरी में जियो ने 129 रुपये, 329 रुपये और 1,299 रुपये के तीन प्लान्स उतारे हैं. इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की है. इनमें इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान क्रमश: कुल 2GB, 6GB और 24GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement