रिलायंस जियो ने Work From Home प्लान में विस्तार किए हैं. कंपनी ने एक नया सालाना वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलेगा.
रिलायंस जियो ने कुछ Add-On प्लान्स भी लॉन्च किए हैं. इन्हें एनुअल प्लान के दौरान कभी भी रिचार्ज कराया जा सकता है. तीन Add On प्लान्स हैं - 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये.
2,399 रुपये के सालाना वर्क फ्रॉम होम पैक की बात करें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. कंपनी के मुताबिक वॉयस और एसएमस अनलिमिटेड होंगे. वैलिडिटी 365 दिन की होगी.
कंपनी के पास 2,121 रुपये का एक दूसरा सालाना वर्क फ्रॉम होम प्लान है. इसके तहत हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 336 दिन की ही है और इसमें भी वॉयस कॉलिंग और एसएमएस अनलिमिटेड है.
Add On प्लान्स की बात करें तो 151 रुपये के रिचार्ज पर आपको 30GB डेटा मिलेगा. इस डेटा की वैलिडिटी आपको बेसिक वर्क फ्रॉम होम प्लान के आधार पर होगी.
यानी अगर 365 दिन की वैलिडिटी है तो ये डेटा तब तक चलेगा. अगर आपने एक दिन में 2GB डेटा खत्म कर लिया है तो 151 रुपये में मिले 30GB डेटा में से खर्च होगा.
दूसरा Add On पैक 201 रुपये का है. इसमें 40GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी भी वैलिडिटी बेस वर्क फ्रॉम होम प्लान जैसी ही रहेगी. तीसरा पैक 251 रुपये का है जिसमें 50GB डेटा दिया जाएगा.