Advertisement

टेक्नोलॉजी

Jio ने लॉन्च किया POS Lite ऐप, प्रीपेड नंबर रिचार्ज कर कमाएं पैसे

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/7

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने  एक नया रिचार्ज ऐप JioPOS Lite लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए कोई भी शख्स जियो के पार्टनर के तौर पर किसी भी जियो यूजर का प्रीपेड सिम रिचार्ज कर सकता है. ऐसा करने से कंपनी कमीशन भी देगी.

  • 2/7

अभी भी आप MyJio ऐप या फिर जियो की वेबसाइट से किसी दूसरे का प्रीपेड सिम रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कमीशन नहीं दिया जाता है.

  • 3/7

JioPOS Lite के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है. हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी. ऐप में ही आपको जरूरी जानकारी फिल करनी होगी.

Advertisement
  • 4/7

JioPOS Lite ऐप में रजिस्टर करने के लिए किसी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा. JioPOS Lite ऐप के तहत अगर आपने रजिस्टर कर लिया है तो कंपनी दूसरे का सिम रिचार्ज करने पर 4.16% कमीशन देगी.

  • 5/7

इस ऐप में पासबुक फीचर दिया गया है जिसके जरिए जियो पार्टनर्स अपनी कमाई और ट्रांजैक्शन देख सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

  • 6/7

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपसे रजिस्टर करके इसका मेंबर बनने को कहा जाएगा. इसके लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है.

Advertisement
  • 7/7

JioPOS Lite ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपसे इस ऐप के वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए कहा जाएगा. यहां से आप 500 रुपये, 1,000 रुपये और 2,000 रुपये अपने वॉलेट में ऐड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हर 100 रुपये खर्च यानी दूसरे के फोन रिचार्ज पर यूजर को 4.166 रुपये कमा सकेंगे.


Advertisement
Advertisement