पोस्टपेड प्लान्स के मामले में एयरटेल एक अच्छे टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में जाना जाता है. इसकी कई वजहें भी हैं. इस साल की शुरुआत में भारती एयरटेल द्वारा पोस्टपेड पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किया गया था. अब काफी सारे प्लान्स ज्यादा कीमत वाले हैं.
साथ ही अब इनमें से काफी सारे प्लान्स में एयरटेल थैंक्स के नाम से काफी आकर्षक फायदे भी दिए जा रहे हैं. बहरहाल हम अभी 1,599 रुपये वाले प्लान के बारे में बात कर रहे हैं. ये एयरटेल के पोस्टपेड पोर्टफोलियो का सबसे महंगा प्लान है.
1,599 रुपये वाला प्लान एयरटेल पोस्टपेड पोर्टफोलियो का एकमात्र प्लान है जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है. वहीं 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में केवल 150GB डेटा दिया जाता है.
लेकिन एक शर्त ये है कि 1,599 रुपये वाले प्लान की वास्तविक FUP 500GB है, इसके बाद डेटा की स्पीड 80 Kbps हो जाएगी. ऐसे में अगर 999 रुपये वाले प्लान से तुलनात्मक तौर पर बात करें तो इस प्लान में लगभग तीन गुना ज्यादा डेटा दिया जाता है.
1,599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. साथ ही इस प्लान में एयरटेल थैंक्स के भी फायदे ग्राहकों को दिए जाते हैं.
एयरटेल के 1,599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में शामिल एयरटेल थैंक्स के फायदों की बात करें तो इसमें तीन महीनों के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप सब्सक्रिप्शन और ZEE5 सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है.
इस प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए 200 ISD मिनट्स भी दिए जाते हैं और सारे इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाती है. इन सब फायदों के अलावा 1,599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कनेक्शन को किसी फैमिली मेंबर के साथ क्लब करने का भी ऑप्शन मिलता है.