Advertisement

टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी, जानें कीमत

aajtak.in
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • 1/6

Xiaomi ने बीते दिनों अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर चीन में Mi 10 Ultra और Redmi K30 Ultra के साथ-साथ नए ट्रांसपेरेंट टीवी को भी लॉन्च किया था. इसे Mi TV LUX ट्रांसपेरेंट एडिशन नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला मास-प्रोड्यूस्ड ट्रांसपेरेंट टीवी है. यानी ऐसा पहली बार होगा, जब ग्राहक ट्रांसपेरेंट टीवी अपने घर ले जा सकेंगे.

  • 2/6

इस ट्रांसपेरेंट Mi TV की कीमत RMB 49,999 (लगभग 5,38,694 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

  • 3/6

कैसे करता है काम?

जब Mi TV LUX Transparent Edition ऑफ रहता है, तब ये टीवी ग्लास डिस्प्ले की तरह दिखाई देता है. कंपनी ने कहा है कि जब इसमें पिक्चर डिस्प्ले होते हैं, तब वे हवा में तैरते हुए दिखाई पड़ते हैं. ऐसे में वर्चुअल और रियल मर्ज होकर एक अद्भुत विजुअल एक्सपीरिएंस देते हैं.

Advertisement
  • 4/6

ये टीवी ट्रेडिशनल मॉडल्स की तरह नहीं है, जहां बैक पैनल होता है. जबकि इसमें सारे प्रोसेसिंग यूनिट्स इसके बेस स्टैंड में दिए गए हैं. इस ट्रांसपेरेंट OLED टीवी का मास प्रोडक्शन किया जाएगा. फ्यूचरिस्टिक डिजाइन होने के साथ-साथ Mi TV LUX ट्रांसपेरेंट एडिशन में फ्लैगशिप-लेवल हार्डवेयर भी दिए गए हैं. शाओमी के दावे के मुताबिक इ इसमें बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिलेगी.

  • 5/6

स्पेक्स की बात करें तो इसमें 55-इंच ट्रांसपेरेंट OLED पैनल दिया गया है. ये पैनल 1.07 बिलियन कलर कॉम्बिनेशन ऑफर करता है. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 120Hz MEMC टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसमें 1ms का फास्ट रिस्पॉन्स रेट मिलेगा.

  • 6/6

इस Mi TV में MediaTek 9650 कस्टम-मेड टीवी प्रोसेसर के साथ AI मास्टर स्मार्ट इंजन दिया गया है. टीवी स्क्रीन 5.7mm तक अल्ट्रा-थीन है. ये Mi TV LUX Transparent Edition टीवी के लिए बनाए गए कस्टम-मेड MIUI पर चलता है. ये सिस्टम ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement