Advertisement

टेक्नोलॉजी

भारत में 29 मई से शुरू होगी OnePlus 8-8 Pro की सेल, जानें ऑफर्स

aajtak.in
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/7

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री भारत में 29 मई से शुरू होने जा रही है. आमतौर पर नए वनप्लस स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च के तुरंत बाद उपलब्ध करा दिया जाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि, कंपनी ने अपने रेड केबल क्लब कम्यूनिटी प्रोग्राम के जरिए ये घोषणा कर दी है कि  OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री भारत में 29 मई से शुरू की जाएगी. ऐमेजॉन में ये दोनों स्मार्टफोन्स पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.

  • 2/7

वनप्लस रेड केबल क्लब मेंबर्स सेक्शन में की गई घोषणा में चीनी स्मार्टफोन मेकर ने कहा है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को भारत में 29 मई से सारे चैनल्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.

  • 3/7

साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि 18 मई को दोपहर 2 बजे से स्पेशल अर्ली ऐक्सेस सेल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके तहत OnePlus 8 5G को सीमित मात्रा में उपलब्ध काराया जाएगा.

Advertisement
  • 4/7

रेड केबल क्लब के डिस्कवर सेक्शन में कंपनी ने कहा है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडल की कीमत फोन्स की रिटेल कीमत की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा होगी. इसमें Bullets Wireless Z (ब्लैक) ईयरफोन्स, एक सियान बंपर केस और कार्बन बंपर केस मिलेगा.

  • 5/7

पॉप-अप बंडल 28 मई को रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव सेल में उपलब्ध होगा.  OnePlus 8 के लिए पॉप-अप बंडल (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) की कीमत 45,999 रुपये और OnePlus 8 Pro के पॉप-अप बंडल (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) की कीमत 60,999 रुपये होगी.

  • 6/7

कंपनी OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 पर कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी दे रही है. ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए क्रमश: 3,000 रुपये और 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को ऐमेजॉन और वनप्लस दोनों ही वेबसाइट पर पॉपुलर बैंक कार्ड्स पर 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जाएगा. SBI क्रेडिट कार्ड्स के साथ ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा. इसी तरह जियो की ओर से ग्राहकों को 6,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे. ऐसे ही कुछ और ऑफर्स का लाभ ग्राहक उठा पाएंगे.

Advertisement
  • 7/7

OnePlus 8 की शुरुआती कीमत भारत में 41,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज (ग्लेशियल ग्रीन) वेरिएंट की है. केवल ये वेरिएंट ऐमेजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. बाकी के वेरिएंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर उपलब्ध होंगे. OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है.

Advertisement
Advertisement