सोमवार 15 जून को OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए दी. गौर करने वाली बात ये है कि OnePlus 8 Pro के लिए ये पहली सेल होगी. हालांकि, OnePlus 8 के लिए पहले भी सेल का आयोजन किया जा चुका है.
फोरम पोस्ट में वनप्लस ने हाइलाइट किया है कि OnePlus 8 Pro को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 दोनों के लिए सोमवार और गुरुवार को हफ्ते में दो बार सेल का आयोजन किया जाएगा.
पहले वनप्लस द्वारा OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की सेल भारत में मई के अंत में शुरू की जानी थी, हालांकि कोरोना के चलते प्रोडक्शन फैसिलिटी प्रभावित हो गई थी.
OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 को सोमवार से ऐमेजॉन और वनप्लस दोनों के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने ये जानकारी कुछ जगहों पर नए मॉडल्स की बिक्री वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, पार्टनर स्टोर्स और दूसरे ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी की जाएगी. इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास पॉप-अप बॉक्स इनवाइट कोड्स हैं वे भी वनप्लस साइट पर अपने कोड्स रीडिम कर पाएंगे.
OnePlus 8 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये रखी गई है.
OnePlus 8 की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है.
सेल ऑफर्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक SBI कार्ड्स पर फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा ऐमेजॉन पे पर 1,000 रुपये कैशबैक और जियो की ओर से 6,000 रुपये तक की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी होंगे.