Advertisement

टेक्नोलॉजी

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: यहां समझें अंतर

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • 1/10

चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 को लॉन्च किया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के अपग्रेड हैं. हम यहां OnePlus 8 और 8 Pro के बीच जो अंतर है, उनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

  • 2/10

कीमत की बात करें तो OnePlus 8 के  8GB/128GB वेरिएंट की कीमत $699 (लगभग 53,200 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 60,800 रुपये) रखी गई है.

  • 3/10

वहीं, OnePlus 8 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 68,400 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 76,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
  • 4/10

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 में वैसे काफी कुछ एक जैसा है. हालांकि, OnePlus 8 Pro कुछ डिपार्टमेंट्स में हार्डवेयर के मामले में बेहतर है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. 8 Pro डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस देने के लिए IP68 सर्टिफाइड है.

  • 5/10

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट दिया गया है. क्योंकि ये स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिसमें X55 5G चिपसेट इंटीग्रेटेड है. दोनों ही डिवाइसेज में Wi-Fi 6 का भी सपोर्ट मौजूद है. ये दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS पर चलते हैं.

  • 6/10

इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मौजूद है. इनमें फास्ट चार्जिंग के लिए स्टैंडर्ड तौर पर Warp Charge 30T का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
  • 7/10

OnePlus 8 Pro की बैटरी 4,510mAh की है, तो वहीं OnePlus 8 में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा OnePlus 8 Pro में वार्प चार्ज 30 वायरलेस का भी सपोर्ट मौजूद है. ये कंपनी का नया वायरलेस फास्ट चार्जिंग डॉक है. 8 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

  • 8/10

OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, OnePlus 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल कटआउट मौजूद है.

  • 9/10

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के कैमरों के बारे में बात करें तो दोनों के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, 8 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 8MP टेलीफोटो कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP कलर फिल्टर कैमरा मौजूद है.

Advertisement
  • 10/10

वहीं, OnePlus 8 के बारे में बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement