Advertisement

टेक्नोलॉजी

Amazon पर OnePlus के हेडफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/7

स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने Amazon इंडिया के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत वनप्स बुलेट्स वायरलेस पर डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद ये हेडफोन 3,999 रुपये की जगह 3,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

  • 2/7

आपको बता दें ये वनप्लस के पॉपुलर नेकबैंड स्टाइल वाले ईयरबड्स का ही पुराना वेरिएंट है. इसे कंपनी ने साल 2018 में OnePlus 6T के साथ लॉन्च किया था. इसके एक साल बाद कंपनी OnePlus Bullets Wireless 2 को लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपये रखी थी.

  • 3/7

साथ ही आपको बता दें फिलहाल वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर वनप्लस बुलेट्स वायरलेस की बिक्री 3,990 रुपये में हो रही है.

Advertisement
  • 4/7

OnePlus Bullets Wireless के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स और नेकबैंड स्टाइल वाला डिजाइन मिलता है. इसका नेकबैंड मेमोरी अलॉय से बना हुआ है जो इसे काफी फ्लेक्सिबल बनाता है. साथ ही कंपनी ने नेकबैंड में डेडीकेटेड पावर बटन भी ऐड किया है. यूजर्स इसे पावर और पेयरिंग दोनों के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • 5/7

गौर करने वाली बात ये है कि OnePlus Bullets Wireless USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है. साथ ही यहां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. दावे के मुताबिक इसे महज 15 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है.

  • 6/7

बुलेट्स वायरलेस क्वॉलकॉम के AptX कोडेक के साथ कॉम्पैटिबल है. हालांकि, इसके लिए कॉम्पैटिबल स्मार्टफोन की भी जरूरत होगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ  v4.1 का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद इसे 8 घंटों तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा मैग्नेटिक स्विच भी मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement