Advertisement

टेक्नोलॉजी

OnePlus Nord: 27 जुलाई से पॉप-अप सेल, मिलेगा स्पेशल बॉक्स

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • 1/7

OnePlus Nord की भारत में सेल आधिकारिक तौर पर सेल 4 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि, इससे पहले कंपनी ने एक वर्चुअल पॉप-अप सेल की घोषणा की है. ये सेल 27 जुलाई से होगी. ये उन ग्राहकों के लिए है, जो इस मिड-रेंज स्मार्टफोन का अर्ली ऐक्सेस चाहते हैं.

  • 2/7

कंपनी द्वारा वनप्लस वेबसाइट पर OnePlus Nord पॉप-अप सेल के लिए रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है. पॉप-अप सेल रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 26 जुलाई है. वनप्लस द्वारा 27 जुलाई से अपने रेड केबल कस्टमर्स के लिए सेल के पहले दो राउंड होस्ट किए जाएंगे. रेगुलर ग्राहक इनवाइट मिलने के बाद OnePlus Nord के लिए 29 जुलाई को ट्राई कर सकते हैं.

  • 3/7

OnePlus Nord पॉप-अप सेल के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजर्स को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा और एक अवतार क्रिएट करना होगा. अवतार क्रिएट हो जाने के बाद यूजर्स को इसे हैशटैग #NordPopUP के साथ इंस्टाग्राम में शेयर करना होगा. इसके बाद आपको अपने वनप्लस अकाउंट में लॉग-इन करना होगा और यहां इंस्टाग्राम पोस्ट का लिंक सबमिट करना होगा.

Advertisement
  • 4/7

पहले 100 पार्टिसिपेंट्स को निश्चित तौर पर एक इनविटेशन कोड मिलेगा. दूसरे यूजर्स न्यूजलेटर के लिए साइनअप कर जान सकते हैं उन्हें इनविटेशन कोड मिला या नहीं.

  • 5/7

पहली OnePlus Nord पॉप-अप सेल 27 जुलाई को होगी, वहीं दूसरी सेल 28 जुलाई को. ये पहली दो सेल रेड केबल मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होंगी. तीसरी सेल उन रेगुलर ग्राहकों के लिए 29 जुलाई को होगी, जिनके पास इनवाइट कोड होगा.

  • 6/7

जो ग्राहक पॉप-अप सेल में Nord लेने में सफल होंगे उन्हें कंपनी की ओर से स्पेशल Nord बॉक्स मिलेगा. इसमें Nord क्रिएटर केस और Nord ब्रेव बॉटल या नॉर्ड डेडिकेटेड टोट बैग होगा. साथ ही वनप्लस ने ये भी पुष्टि की है कि कंपनी OnePlus Nord पॉप-अप सेल के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी लोगों को कुछ ना कुछ जरूर ऑफर करेगी.

Advertisement
  • 7/7

आपको बता दें जो यूजर्स इनवाइट कोड पाने में असफल होंगे. वे इस फोन को ऐमेजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया वेबसाइट से 4 अगस्त से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement