OnePlus द्वारा नए फोन्स को लॉन्च किए हुए कुछ महीने गुजर चुके हैं. अब चूंकि नए फोन्स आने का समय करीब आता जा रहा है कंपनी मौजूदा स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दे रही है. Amazon पर ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया गया है और इस सेल के तहत सारे OnePlus फोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर OnePlus 7 Pro के टॉप वेरिएंट को सेल में 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां सेल में ग्राहक डिस्काउंट के अलावा फायनेंसिंग ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं.
फिलहाल सेल में प्रीमियम सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक OnePlus 7T को 34,999 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. इसी तरह आपको बता दें Amazon द्वारा OnePlus 7T पर 3,890 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
अब OnePlus 7 Pro के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन थोड़े पुराने स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है. हालांकि अभी भी ये बेस्ट एंड्रॉयड फोन्स में से एक है. वनप्लस द्वारा केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट को ही ऐमेजॉन पर 42,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. जोकि लॉन्च वाली कीमत से 10 हजार रुपये तक कम है.
साथ ही ऐमेजॉन द्वारा 3,883 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. साथ ही OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
अंत में OnePlus 7T Pro की बात करें तो ये भी सेल का हिस्सा है. हालांकि इसमें कोई प्राइस कट नहीं की गई है. ग्राहक यहां 2,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट और 4,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर 12-मंथ EMI का लाभ ले सकते हैं.
OnePlus 7T Pro सिंगल वेरिएंट- 12GB/256GB वेरिएंट के साथ आता है और इसकी कीमत 53,999 रुपये है.