Advertisement

टेक्नोलॉजी

Oppo के दो वायरलेस हेडफोन्स पर ऑफर, 15 जुलाई तक बिकेंगे सस्ते

aajtak.in
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/6

Oppo Enco W31 और Oppo Enco M31 वायरलेस हेडफोन्स की कीमत में थोड़े समय के लिए कटौती की गई है. इस ऑफर का फायदा ग्राहक 15 जुलाई तक ले पाएंगे. Oppo Enco W31 की कीमत में 700 रुपये की कटौती की गई है, तो वहीं Oppo Enco M31 की कीमत 1,000 रुपये तक घटाई गई है.

  • 2/6

नई कीमतों को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर देखा जा सकता है. ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा HSBC कैशबैक कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

  • 3/6

Enco W31 वायरलेस ईयरबड्स की मौजूदा कीमत 7000 रुपये की कटौती के बाद 3,799 रुपये है. इन ईयरफोन्स को मार्च में 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. हाल ही में इनकी कीमत थोड़े समय के लिए 500 रुपये कम की गई थी. अब एक बार फिर कंपनी ने फिर ऑफर जारी किया है. ऐमेजॉन पर ये ईयरफोन्स- ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI और HSBC कैशबैक कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

Enco M31 की मौजूदा कीमत 1,999 रुपये है. कंपनी के मुताबिक इसे लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई थी. यानी 15 जुलाई तक ग्राहक 1,000 रुपये की छूट के साथ इसे खरीद पाएंगे.

  • 5/6

मार्च में इसकी आधिकारिक लॉन्च के वक्त हेडफोन्स की कीमत का ऐलान नहीं किया गया था. साथ ही लॉकडाउन की वजह से इसकी सेल को पोस्टपोन कर मई में कर दिया गया था.

  • 6/6

मई में Oppo Enco M31 की बिक्री 27 मई तक 1,999 रुपये की प्रमोशनल कीमत में गई थी. इसी ऑफर को वापस पेश किया गया है और इस बार प्रमोशनल कीमत में ग्राहक इस डिवाइस को 15 जुलाई तक खरीद पाएंगे. ऐमेजॉन इंडिया में इसे ग्रीन और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. HSBC कैशबैक कार्ड इंस्टैंट डिस्काउंट वाला ऑफर यहां भी लागू होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement