Advertisement

टेक्नोलॉजी

Oppo के नए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, जानें नई कीमतें

aajtak.in
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/6

Oppo ने अगस्त में Reno 2 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. अब लगभग दो महीने गुजर जाने के बाद ओप्पो ने सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. Reno 2F की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब इसे बदली हुई कीमत में Amazon पर लिस्ट किया गया है. इसे 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • 2/6

इसी तरह Reno 2 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन Reno 2Z की कीमत भी 2,000 रुपये तक घटा दी गई है और अब इसे 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • 3/6

Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमतों कटौती की जानकारी ओप्पो ने एक ट्वीट के जरिए दी है. घटी हुई कीमतों में इन दोनों स्मार्टफोन्स को Amazon से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/6

याद के तौर पर बता दें Oppo Reno 2F और Reno 2Z को अगस्त में Reno 2 के साथ लॉन्च किया गया था. इन दोनों को क्रमश: 25,990 रुपये और 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब कीमतों में कटौती के बाद 2F को 23,990 रुपये और 2Z तो 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • 5/6

Oppo Reno 2F के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, 48MP क्वॉड कैमरा, 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा और VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

  • 6/6

Oppo Reno 2Z के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio P90 प्रोसेसर, 8GB रैम, 48MP क्वॉड कैमरा सेअटप, 16MP सेल्फी कैमरा और VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement