Advertisement

टेक्नोलॉजी

22 मार्च तक ओपन सेल में रहेगा Poco X2, कीमत- 15,999 रु

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/7

Xiaomi के पुराने सब-ब्रांड Poco ने ये घोषणा की है कि Poco X2 को स्पेशल ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस ओपन सेल की शुरुआत आज रात फ्लिपकार्ट पर होगी और ये 22 मार्च तक जारी रहेगी. अब तक इस स्मार्टफोन को लिमिटेड पीरियड सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा था. इसकी आखिरी सेल मंगलवार को आयोजित की गई थी. ये अपने सेगमेंट के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है.

  • 2/7

Poco X2 की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें डुअल-होल पंच सेल्फी कैमरा, क्वॉड रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले मिलता है. ये फिलहाल 120Hz डिस्प्ले वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

  • 3/7

Poco X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. ये कीमत इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement
  • 4/7

ग्राहक इस स्मार्टफोन को एटलैंटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

  • 5/7

Flipkart द्वारा Poco X2 के लिे ओपन सेल की शुरुआत आज मिडनाइट से की जाएगी. ये फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रहे बिग शॉपिंग डेज सेल का हिस्सा होगा. SBI ग्राहक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे.

  • 6/7

आपको बता दें Poco X2 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. शाओमी से पूरी तरह अलग होने के बाद ये Poco का भारत में पहला स्मार्टफोन है.

Advertisement
  • 7/7

Poco X2 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच 120Hz डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी, 64MP प्राइमरी कैमरा, 20MP+2MP डुअल सेल्फी कैमरा और 27W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement