रियलमी द्वारा भारत में 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 73 घंटों के लिए सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है. कंपनी ने इस सेल को 'रियल 73 ऑवर्स' सेल नाम दिया है.
इस सेल की शुरुआत 14 अगस्त को हुई और ये 16 अगस्त तक जारी रहेगी. इस रियलमी सेल के दौरान Realme 2 Pro, Realme 3 Pro, Realme 3 और Realme C1 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Realme 3 Pro को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और ये 15 हजार रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. Realme 3 Pro को तीन वेरिएंट 4GB + 64GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया गया था.
बेस वेरिएंट को अब 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं बारी दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 15,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये और 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme 2 Pro को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. अब इस स्मार्टफोन को सेल में 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसकी कीमतों में कई बार कटौती की गई थी, जिसके बाद इसे 10,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया था.
Realme 3 की बात करें तो इसे 2019 में ही लॉन्च किया गया है, इसे भी रियलमी की 71 ऑवर्स सेल किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन भी तीन वेरिएंट- 3GB + 32GB, 3GB + 64GB और 4GB + 64GB में पेश किया गया था.
इन वेरिएंट्स में भी 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इन्हें क्रमश: 8,499 रुपये, 9,499 रुपये और 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
अंत में Realme C1 की बात करें तो सेल के दौरान इसके 2GB + 32GB वेरिएंट को 7,499 रुपये की जगह 6,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भी रियलमी सेल के दौरान फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.